1 शमूएल 18:9 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) उस दिन के बाद शाऊल दाऊद को ईष्र्या की दृष्टि से देखने लगा। पवित्र बाइबल इसलिये उस समय से आगे शाऊल दाऊद पर निगाह रखने लगा। Hindi Holy Bible तब उस दिन से भविष्य में शाऊल दाऊद की ताक में लगा रहा॥ पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) उस दिन से शाऊल दाऊद की ताक में लगा रहा। सरल हिन्दी बाइबल उस दिन से दावीद से शाऊल को जलन होने लगी. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 उस दिन से शाऊल दाऊद की ताक में लगा रहा। |
क्रोध निर्दय होता है; गुस्सा मनुष्य को दबोच देता है; पर ईष्र्या के सामने कौन ठहर सकता है?
फिर मैंने देखा कि सब परिश्रम और सारा कार्यकौशल अपने पड़ोसी के प्रति शत्रु-भावना से किया जाता है। अत: यह भी व्यर्थ है, यह मानो हवा को पकड़ना है।
जो मेरा है, क्या मैं अपनी इच्छा के अनुसार उस का उपयोग नहीं कर सकता? क्या मेरा उदार होना तुम्हारी आँखों में खटकता है?’
परस्त्री-गमन, लोभ, विद्वेष, छल-कपट, लम्पटता, ईष्र्या, झूठी निन्दा, अहंकार और धर्महीनता−
भाइयो और बहिनो! एक दूसरे की शिकायत नहीं कीजिए, जिससे आप पर दोष न लगाया जाये। देखिए, न्यायकर्ता द्वार पर खड़े हैं।
दूसरे दिन परमेश्वर की ओर से एक बुरी आत्मा शाऊल पर वेगपूर्वक उतरी। वह घर के भीतर प्रलाप करने लगा। दाऊद प्रति दिन के समान सितार बजा रहा था। शाऊल के हाथ में भाला था।
यह गीत सुनकर शाऊल बहुत क्रुद्ध हुआ। यह बात उसकी दृष्टि में बुरी लगी। उसने कहा, ‘ये स्त्रियां दाऊद को लाख शत्रु मारने का श्रेय दे रही हैं; और मुझे केवल हजार शत्रुओं का। अब दाऊद क्या पाने का प्रयत्न करेगा? केवल मेरा राज्य!’
शाऊल ने अपने पुत्र योनातन तथा अन्य कर्मचारियों से दाऊद की हत्या करने की चर्चा की। परन्तु शाऊल का पुत्र योनातन दाऊद से अत्यन्त प्रसन्न था।