अम्नोन का एक मित्र था। उसका नाम योनादब था। वह दाऊद के भाई शिमआह का पुत्र था। वह बड़ा धूर्त था।
1 शमूएल 17:13 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यिशय के तीन बड़े पुत्र शाऊल के साथ युद्ध में गए थे। उसके उन तीन पुत्रों के नाम, जो युद्ध में गए थे, ये हैं : ज्येष्ठ पुत्र एलीअब, उसके बाद का अबीनादब, और तीसरा पुत्र शम्माह। पवित्र बाइबल यिशै के तीन बड़े पुत्र शाऊल के साथ युद्ध में गये थे। प्रथम पुत्र एलीआब था। दूसरा पुत्र अबीनादाब था और तीसरा पुत्र शम्मा था। Hindi Holy Bible यिशै के तीन बड़े पुत्र शाऊल के पीछे हो कर लड़ने को गए थे; और उसके तीन पुत्रों के नाम जो लड़ने को गए थे ये थे, अर्थात ज्येष्ठ का नाम एलीआब, दूसरे का अबीनादाब, और तीसरे का शम्मा था। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यिशै के तीन बड़े पुत्र शाऊल के पीछे होकर लड़ने को गए थे; और उसके तीन पुत्रों के नाम जो लड़ने को गए थे ये थे, अर्थात् ज्येष्ठ का नाम एलीआब, दूसरे का अबीनादाब, और तीसरे का शम्मा था। सरल हिन्दी बाइबल उनके तीन बड़े पुत्र शाऊल की सेना में शामिल थे: एलियाब उनका जेठा पुत्र, अबीनादाब दूसरा, तथा तीसरा पुत्र शम्माह. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यिशै के तीन बड़े पुत्र शाऊल के पीछे होकर लड़ने को गए थे; और उसके तीन पुत्रों के नाम जो लड़ने को गए थे, ये थे, अर्थात् ज्येष्ठ का नाम एलीआब, दूसरे का अबीनादाब, और तीसरे का शम्मा था। |
अम्नोन का एक मित्र था। उसका नाम योनादब था। वह दाऊद के भाई शिमआह का पुत्र था। वह बड़ा धूर्त था।
दाऊद के भाई शिमआह के पुत्र योनादब ने कहा, ‘मेरे स्वामी यह न सोचें कि उन्होंने सब राजकुमारों को मार डाला है। महाराज, केवल अम्नोन ही मारे गए हैं। जिस दिन अम्नोन ने अबशालोम की बहिन तामार से बलात्कार किया था, उसी दिन से अबशालोम की आज्ञा से इस बात का निश्चय कर लिया गया था।
जब उसने इस्राएली जाति को चुनौती दी तब दाऊद के भाई शिमआ के पुत्र योनातन ने उसे मार डाला।
जब दाऊद सैनिकों से बात कर रहा था तब उसके बड़े भाई एलीअब ने उसको सुन लिया। उसका क्रोध दाऊद के प्रति भड़क उठा। उसने कहा, ‘तू यहाँ क्यों आया? तूने चन्द भेड़-बकरियों को निर्जन इलाके में किसके पास छोड़ा? मैं तेरी ढिठाई को, तेरे दुष्ट हृदय को जानता हूँ। तू युद्ध देखने के लिए आया है।’