1 शमूएल 13:23 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) पलिश्ती सेना की चौकी के सैनिक मिकमाश के दर्रे की ओर निकल गए। पवित्र बाइबल पलिश्ती सैनिकों की एक टुकड़ी मिकमाश के दर्रे की रक्षा कर रही थी। Hindi Holy Bible और पलिश्तियों की चौकी के सिपाही निकलकर मिकमाश की घाटी को गए॥ पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और पलिश्तियों की चौकी के सिपाही निकलकर मिकमाश के दर्रे को गए। सरल हिन्दी बाइबल फिलिस्तीनी सेना की एक टुकड़ी मिकमाश के पर्वतीय संकरे मार्ग में निकल हुई थी. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और पलिश्तियों की चौकी के सिपाही निकलकर मिकमाश की घाटी को गए। |
वह अय्यात नगर में प्रविष्ट हुई। वह मिग्रोन नगर से गुजर रही है। उसने मिक्माश नगर में सैन्य-सामग्री रखी।
सैनिक घाटी को पार कर रहे हैं। वे गेबाह नगर में रात बिताते हैं। रामाह नगर थरथराने लगा; ‘शाऊल का गिबआह नगर’ सिर पर पैर रख कर भागा!
पलिश्ती इस्राएलियों से युद्ध करने के लिए एकत्र हुए। उनके पास तीस हजार रथ, और छ: हजार घुड़सवार थे। पैदल सैनिक तो समुद्रतट के रेत-कणों के सदृश असंख्य थे। उन्होंने बेत-आवेन की पूर्व दिशा से चढ़ाई की, और मिकमाश में पड़ाव डाला।
एक दिन शाऊल के पुत्र योनातन ने अपने शस्त्रवाहक से कहा जो उसके शस्त्र उठाकर चलता था, ‘आओ, हम पलिश्ती चौकी के पास चलें, जो इस दर्रे के उस पार है।’ उसने यह बात अपने पिता को नहीं बताई।