प्रभु ने इस्राएली सेना के कारण उनमें भगदड़ मचा दी। इस्राएलियों ने उन्हें गिब्ओन नगर में बुरी तरह से मारा। उन्होंने उनका बेतहोरोन के पहाड़ी मार्ग तक पीछा किया। वे उन्हें अजेकाह और मक्केदाह नगर तक मारते गए।
1 राजाओं 9:17 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) अत: सुलेमान ने गेजेर नगर का पुन: निर्माण किया।), निचला बेत-होरोन, पवित्र बाइबल सुलैमान ने उस नगर को पुनः बनाया। सुलैमान ने निचले बथोरेन नगर को भी बनाया। Hindi Holy Bible सो सुलैमान ने गेजेर और नीचे वाले बथोरेन, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) अत: सुलैमान ने गेजेर और नीचेवाले बथोरेन, सरल हिन्दी बाइबल तब शलोमोन ने गेज़ेर नगर को दोबारा से बसाया तथा घाटी क्षेत्र में बेथ-होरोन, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 अतः सुलैमान ने गेजेर और नीचेवाले बेथोरोन, |
प्रभु ने इस्राएली सेना के कारण उनमें भगदड़ मचा दी। इस्राएलियों ने उन्हें गिब्ओन नगर में बुरी तरह से मारा। उन्होंने उनका बेतहोरोन के पहाड़ी मार्ग तक पीछा किया। वे उन्हें अजेकाह और मक्केदाह नगर तक मारते गए।
तत्पश्चात् सीमा-रेखा पश्चिम की ओर यप्लेटी जाति की सीमा की ओर बढ़ती और निचले बेत-होरोन तक पहुंचती थी। वहाँ से गेजर की ओर जाती, और भूमध्य-सागर पर समाप्त हो जाती थी।