मेघ के कारण पुरोहित सेवा-कार्यों को सम्पन्न करने में असमर्थ थे। वे वहां खड़े नहीं रह सके; क्योंकि प्रभु का तेज प्रभु के भवन में भर गया था।
1 राजाओं 8:10 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) पुरोहित पवित्र स्थान से बाहर निकल गए। तब प्रभु के भवन में मेघ भर आया। पवित्र बाइबल याजकों ने सन्दूक को सर्वाधिक पवित्र स्थान में रखा। जब याजक पवित्र स्थान से बाहर आए तो बादल यहोवा के मन्दिर में भर गया। Hindi Holy Bible जब याजक पवित्रस्थान से निकले, तब यहोवा के भवन में बादल भर आया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जब याजक पवित्रस्थान से बाहर निकले, तब यहोवा के भवन में बादल भर गया, सरल हिन्दी बाइबल जैसे ही पुरोहित पवित्र स्थान से बाहर आए, याहवेह के भवन में बादल समा गया. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जब याजक पवित्रस्थान से निकले, तब यहोवा के भवन में बादल भर आया। |
मेघ के कारण पुरोहित सेवा-कार्यों को सम्पन्न करने में असमर्थ थे। वे वहां खड़े नहीं रह सके; क्योंकि प्रभु का तेज प्रभु के भवन में भर गया था।
जब हारून समस्त इस्राएली मंडली से बोला तब वे लोग निर्जन प्रदेश की ओर उन्मुख हुए और देखो, प्रभु की महिमा मेघ में दिखाई दी।
जिस वर्ष राजा उज्जियाह की मृत्यु हुई, मैंने यह दर्शन देखा : एक बहुत ऊंचे सिंहासन पर स्वामी बैठा है। उसकी राजसी पोशाक के छोर से मन्दिर भर गया है।
उसी क्षण प्रभु का तेज करूबों के पास से भवन की ड्योढ़ी में चला गया, और सम्पूर्ण भवन बादल से ढक गया। आंगन प्रभु के तेज के प्रकाश से भर गया।
प्रभु ने मूसा से कहा, ‘तू अपने भाई हारून से कहना कि वह मंजूषा के ऊपर बने हुए दया-आसन के सम्मुख, अन्त: पट के भीतर पवित्र-स्थान में हर समय प्रवेश न करे, अन्यथा वह मर जाएगा; क्योंकि मैं दया-आसन के ऊपर बादल में प्रकट होता हूँ।
मैं समस्त राष्ट्रों को कंपा दूंगा; और तब उनकी समस्त धन-सम्पत्ति इस भवन में अर्पित की जाएगी, और मैं इसको ऐश्वर्य से भर दूंगा। मैं, स्वर्गिक सेनाओं के प्रभु ने यह कहा है।
परमेश्वर की महिमा और उसके सामर्थ्य के कारण मन्दिर धूएँ से भर गया था और कोई तब तक मन्दिर में प्रवेश नहीं कर सकता था, जब तक सात स्वर्गदूतों की सात विपत्तियाँ पूरी न हो जायें।