ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 राजाओं 7:43 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

हीराम ने दस ठेले और उनके ऊपर दस कण्‍डाल,

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

दस पाये और इन पर की दस हौदी,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

दस ठेले और इन पर की दस हौदियाँ,

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

दस ठेले; जिन पर टेकों पर रखी गई दस चिलमचियां,

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

दस ठेले और इन पर की दस हौदियाँ,

अध्याय देखें



1 राजाओं 7:43
4 क्रॉस रेफरेंस  

हीराम ने पीतल के दस कण्‍डाल बनाए। प्रत्‍येक कण्‍डाल में एक हजार आठ सौ लिटर पानी समाता था। प्रत्‍येक कण्‍डाल प्राय: दो मीटर गहरा था। हरएक ठेले के लिए कण्‍डाल था।


दोनों जालियों के लिए चार-चार सौ अनार। स्‍तम्‍भ-शीर्षों को सजाने के लिए प्रत्‍येक जाली की कतार में दो सौ अनार थे।


एक हौज, और उसको सहारा देने वाले धातु के बारह बैल, राख उठाने के पात्र, फावड़ियां, और रक्‍त छिड़कने के लिए पात्र बनाए थे। यह सब सामग्री, जिसको हीराम ने प्रभु के भवन के लिए राजा सुलेमान के आदेश से बनाया, झिलमिलाते पीतल की थी।


यह उसका चढ़ावा था : चांदी का एक परात, जिसका भार पवित्र-स्‍थान की तौल के अनुसार डेढ़ किलो था, और आठ सौ ग्राम चांदी की एक चिलमची−दोनों पात्रों में अन्न-बलि के लिए तेल सम्‍मिश्रित मैदा भरा था−;