ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 राजाओं 6:34 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

उसने सनोवर की लकड़ी के दो किवाड़ बनाए। प्रत्‍येक किवाड़ के दो पल्‍ले थे, जो मोड़ने पर दोहरे बन सकते थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

तब उन्होने दरवाजा बनाने के लिये चीड़ की लकड़ी का उपयोग किया।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

दोनों किवाड़ सनोवर की लकड़ी के थे, जिन में से एक किवाड़ के दो पल्ले थे; और दूसरे किवाड़ के दो पल्ले थे जो पलटकर दुहर जाते थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

दोनों दरवाजे सनोवर की लकड़ी के थे, जिनमें से एक दरवाजे के दो पल्‍ले थे; और दूसरे दरवाजे के दो पल्‍ले थे जो पलटकर दुहर जाते थे।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

दरवाजे उन्होंने सनोवर की लकड़ी के बनवाए. हर एक दरवाजे के दो-दो पल्ले थे, जो मोड़ने पर दोहरे हो जाते थे.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

दोनों दरवाजे सनोवर की लकड़ी के थे, जिनमें से एक दरवाजे के दो पल्ले थे; और दूसरे दरवाजे के दो पल्ले थे जो पलटकर दुहर जाते थे।

अध्याय देखें



1 राजाओं 6:34
5 क्रॉस रेफरेंस  

दाऊद और इस्राएल के सब कुलों के लोग प्रभु के सम्‍मुख वीणा, सारंगी, डफ, डमरू और झांझ की ताल पर पूरे उत्‍साह से नाच-गा रहे थे।


हीराम ने सुलेमान को यह सन्‍देश भेजा: ‘तुम्‍हारे द्वारा भेजे गए सन्‍देश को मैंने सुना। जो इच्‍छा तुमने देवदार और सनोवर वृक्षों के सम्‍बन्‍ध में प्रकट की है, उसको मैं पूर्ण करूंगा।


उसने मध्‍यभाग के प्रवेश-द्वार के लिए जंगली जैतून के वृक्ष की लकड़ी के, चौखट के बाजू बनाए। ये वर्गाकार थे।


उसने किवाड़ों पर करूबों, खजूर के वृक्षों और खिले हुए फूलों की आकृतियां खोदकर बनाईं। उसने किवाड़ों पर सोना मढ़ा तथा खोदा गई आकृतियों पर सोने की परत मढ़ दी।