ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 राजाओं 5:13 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

राजा सुलेमान ने समस्‍त इस्राएल देश से बेगार करने वाले एकत्र किए। बेगार करने वाले पुरुषों की संख्‍या तीस हजार थी।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

राजा सुलैमान ने इस काम में सहायता के लिये इस्राएल के तीस हजार व्यक्तियों को विवश किया।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और राजा सुलैमान ने पूरे इस्राएल में से तीन हज़ार पुरुष बेगार लगाए,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

राजा सुलैमान ने पूरे इस्राएल में से तीस हज़ार पुरुष बेगार पर लगाए,

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

राजा शलोमोन ने सारे इस्राएल देश से इस काम के लिए बेगारी पर पुरुष लगाए, जिनकी कुल संख्या तीस हज़ार हो गई.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

राजा सुलैमान ने पूरे इस्राएल में से तीस हजार पुरुष बेगार पर लगाए,

अध्याय देखें



1 राजाओं 5:13
4 क्रॉस रेफरेंस  

राजभवन का महाप्रबन्‍धक : अहीशार; बेगार करने वालों का निरीक्षक : अदोनीराम बेन-अबदा।


जिन नगरों में भवन-निर्माण के लिए राजा सुलेमान ने लोगों से बेगार कराया था, उनका यह विवरण है : प्रभु का मन्‍दिर, सुलेमान का राजमहल, मिल्‍लो, यरूशलेम का परकोटा, हासोर, मगिद्दो, गेजेर


‘आपके पिता ने हमारे कन्‍धे पर भारी जूआ रखा था। वह हमसे कठोर सेवा लेते थे। अब कृपाकर, आप हमारे इस भारी जूए को, कठोर सेवा के भार को, हलका कीजिए। तब हम आपकी सेवा करेंगे।’


जिन्‍हें इस्राएली पूर्णत: नष्‍ट नहीं कर सके थे, और जिनके वंशज देश में बच गए थे; राजा सुलेमान ने इन जातियों के लोगों से भवन-निर्माण के कार्य में गुलाम के सदृश बेगार कराई। वे आज भी इस्राएलियों की बेगार करते हैं।