जब याकूब ने उन्हें देखा तब वह बोला, ‘यह तो परमेश्वर की सेना है।’ अतएव उसने उस स्थान का नाम ‘महनईम’ रखा।
1 राजाओं 4:14 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) महनइम में अहीनादब बेन-इद्दो था। पवित्र बाइबल इद्दो का पुत्र अहीनादाब, महनैम का प्रशासक था। Hindi Holy Bible और इद्दा के पुत्र अहीनादाब के हाथ में महनैम था। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) इद्दा के पुत्र अहीनादाब के हाथ में महनैम था। सरल हिन्दी बाइबल माहानाईम नगर में इद्दो का पुत्र अहीनादाब शासक था. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 इद्दो के पुत्र अहीनादाब के हाथ में महनैम था। |
जब याकूब ने उन्हें देखा तब वह बोला, ‘यह तो परमेश्वर की सेना है।’ अतएव उसने उस स्थान का नाम ‘महनईम’ रखा।
जब दाऊद महनइम नगर में आया तब अम्मोनी राज्य की राजधानी रब्बाह से नाहश का पुत्र शोबी, लो-दबार से आमीएल का पुत्र माकीर और रोगलीम नगर से गिलआद प्रदेश का रहने वाला बर्जिल्लय भी आ पहुँचे।
शाऊल के सेनापति अब्नेर बेन-नेर ने शाऊल के पुत्र ईशबोशेत को अपने साथ लिया। उसने यर्दन नदी पार की, और उसे महनइम नगर ले गया।
गिलआद क्षेत्र में बसे शेष अर्ध-मनश्शे गोत्र के लिए यिद्दो बेन-जकर्याह। बिन्यामिन कुल के लिए यअसीएल बेन-अब्नेर।
उनका भूमि-क्षेत्र हेश्बोन नगर से रामत-मिस्पेह और बटोनीम तक, महनइम से दबीर की सीमा तक था।
उन्हें गाद कुल के ये नगर प्राप्त हुए: गिलआद प्रदेश में स्थित रामोत (हत्यारे के लिए निश्चित किया गया शरण-नगर), महनइम,