यारोबआम का यह कार्य पाप था। इस्राएल प्रदेश के लोग प्रतिमा कि पूजा करने बेत-एल नगर गए। वे दूसरी प्रतिमा की पूजा करने के लिए दान नगर भी गए।
1 राजाओं 21:22 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जैसा व्यवहार उसने यारोबआम बेन-नबाट के साथ, बाशा बेन-अहियाह के साथ किया था, वैसा ही वह आपके साथ करेगा; क्योंकि आपने अपने व्यवहार से प्रभु को चिढ़ाया है। आपने इस्राएली जनता से पाप कराया है। पवित्र बाइबल मैं तुम्हें और तुम्हारे परिवार के हर एक पुरुष सदस्य को मार डालूँगा। तुम्हारे परिवार की वही दशा होगी जो दशा नाबोत के पुत्र यारोबाम के परिवार की हुई और तुम्हारा परिवार बाशा के परिवार की तरह होगा। ये दोनों पूरी तरह नषट कर दिये गये थे। मैं तुम्हारे साथ यही करूँगा क्योंकि तुमने मुझे क्रोधित किया है। तुमने इस्राएल के लोगों से पाप कराया है,’ Hindi Holy Bible और मैं तेरा घराना नबात के पुत्र यारोबाम, और अहिय्याह के पुत्र बाशा का सा कर दूंगा; इसलिये कि तू ने मुझे क्रोधित किया है, और इस्राएल से पाप करवाया है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और मैं तेरा घराना नबात के पुत्र यारोबाम, और अहिय्याह के पुत्र बाशा का सा कर दूँगा; इसलिये कि तू ने मुझे क्रोधित किया है, और इस्राएल से पाप करवाया है। सरल हिन्दी बाइबल मैं तुम्हारे परिवार को नेबाथ के पुत्र यरोबोअम के समान और अहीयाह के पुत्र बाशा के समान बना दूंगा, क्योंकि तुमने मुझे क्रोध के लिए भड़काया और इस्राएल को पाप की ओर उकसाया है.’ इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और मैं तेरा घराना नबात के पुत्र यारोबाम, और अहिय्याह के पुत्र बाशा का सा कर दूँगा; इसलिए कि तूने मुझे क्रोधित किया है, और इस्राएल से पाप करवाया है। |
यारोबआम का यह कार्य पाप था। इस्राएल प्रदेश के लोग प्रतिमा कि पूजा करने बेत-एल नगर गए। वे दूसरी प्रतिमा की पूजा करने के लिए दान नगर भी गए।
यारोबआम का यह कार्य उसके वंश के लिए पाप का कारण बन गया। इस कारण उसका वंश लुप्त हो गया, पृथ्वी की सतह से उसका नाम मिट गया।
यारोबआम के पापों के कारण, जो स्वयं यारोबआम ने किए, और इस्राएल प्रदेश की जनता से कराए, प्रभु इस्राएल प्रदेश को त्याग देगा।’
उसने वह कार्य किया, जो प्रभु की दृष्टि में बुरा था। वह यारोबआम के मार्ग पर चला। उसने भी इस्राएल प्रदेश की जनता से पाप कराया, जैसा यारोबआम ने कराया था।
जब जिम्री राज्य करने लगा और जब वह सिंहासन पर बैठा, तब उसने बाशा के वंश को नष्ट कर दिया। उसने उसके निकट सम्बन्धियों और मित्र-परिवार के किसी भी पुरुष अथवा पुत्र को जीवित नहीं छोड़ा।
वह यारोबआम बेन-नबाट के मार्ग पर चला। उसने स्वयं पाप किया, और इस्राएल प्रदेश की जनता से भी पाप कराया, और निष्प्राण मूर्तियों की पूजा कर इस्राएली राष्ट्र के प्रभु परमेश्वर को चिढ़ाया।
अत: देख, बाशा! मैं तुझे और तेरे परिवार को जड़ से उखाड़ दूंगा। जैसा व्यवहार मैंने यारोबआम बेन-नबाट के परिवार के साथ किया था, वैसा ही तेरे परिवार के साथ करूंगा।
तुम इस बात को समझ लो : प्रभु के मुख से निकला हुआ शब्द, जो उसने अहाब के राज-परिवार के विषय में कहा था, वह अक्षरश: पूर्ण हुआ है। जो कुछ प्रभु ने अपने सेवक एलियाह से कहा था, वही उसने किया है।’
मैं अहाब के राज-परिवार को यारोबआम बेन-नबाट, और बाशा बेन-अहियाह के राज-परिवर के सदृश बना दूंगा।