शिमई ने राजा को उत्तर दिया, ‘आपकी बात ठीक है, महाराज मेरे स्वामी! जैसा आपने कहा है, वैसे ही आपका सेवक करेगा।’ अत: शिमई यरूशलेम नगर में बहुत दिनों तक निवास करता रहा।
1 राजाओं 20:4 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) इस्राएल प्रदेश के राजा ने उत्तर दिया, ‘महाराज, मेरे स्वामी, जैसी आपकी इच्छा! मैं आपका हूं, और जो कुछ मेरे पास है, वह भी आपका है।’ पवित्र बाइबल इस्राएल के राजा ने उत्तर दिया, “ऐ मेरे स्वामी राजा! मैं स्वीकार करता हूँ कि अब मैं आपके अधीन हूँ और जो कुछ मेरा है वह आपका है।” Hindi Holy Bible इस्राएल के राजा ने उसके पास कहला भेजा, हे मेरे प्रभु! हे राजा! तेरे वचन के अनुसार मैं और मेरा जो कुछ है, सब तेरा है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) इस्राएल के राजा ने उसके पास कहला भेजा, “हे मेरे प्रभु! हे राजा! तेरे वचन के अनुसार मैं और मेरा जो कुछ है, सब तेरा है।” सरल हिन्दी बाइबल इस्राएल के राजा का उत्तर था, “महाराज, मेरे स्वामी, जैसा आप कह रहे हैं, सही है. सब कुछ जो मेरा है आपका ही है और मैं खुद भी आपका हूं.” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 इस्राएल के राजा ने उसके पास कहला भेजा, “हे मेरे प्रभु! हे राजा! तेरे वचन के अनुसार मैं और मेरा जो कुछ है, सब तेरा है।” |
शिमई ने राजा को उत्तर दिया, ‘आपकी बात ठीक है, महाराज मेरे स्वामी! जैसा आपने कहा है, वैसे ही आपका सेवक करेगा।’ अत: शिमई यरूशलेम नगर में बहुत दिनों तक निवास करता रहा।
तुम्हारा सोना-चांदी मेरा है। हां, तुम अपनी स्त्रियों और बच्चों को अपने पास रख सकते हो।’
दूत फिर लौट कर आए। उन्होंने कहा, ‘बेन-हदद यों कहता है : मैं तुम्हें यह आदेश भेज रहा हूं। अपने सोना-चांदी और स्त्रियों-बच्चों को अविलम्ब मेरे हाथ में सौंप दो।
अत: राज-महल के प्रबन्धक, नगर-प्रशासक, धर्मवृद्धों और राजकुमारों के अभिभावकों ने येहू को यह उत्तर भेजा : ‘हम आपके सेवक हैं। हम आपके प्रत्येक आदेश के अनुसार कार्य करेंगे। हम किसी भी व्यक्ति को राजा नहीं बनाएंगे। अब जो कार्य आपकी दृष्टि में उचित है, वह कीजिए।’
तुममें से बचे हुए व्यक्तियों के हृदय में जो तुम्हारे शत्रुओं के देश में होंगे, कायरता उत्पन्न करूंगा। सूखे पत्तों के खड़कने का स्वर ही उनको भगा देगा। वे ऐसे भागेंगे, जैसे कोई व्यक्ति तलवार से बचने के लिए भागता है। उनका पीछा करने वाला न होने पर भी वे गिर-गिर पड़ेंगे।
इसलिए तू भूखा, प्यासा, नंगा रहकर, हर प्रकार के अभाव में अपने शत्रुओं की सेवा करेगा, जिन्हें प्रभु तेरे विरुद्ध भेजेगा। जब तक वह तुझे नष्ट नहीं कर देगा, तब तक तेरी गर्दन पर लोहे का जुआ रखा रहेगा।
याबेश के नागरिकों ने नाहश से कहा, ‘कल हम आपको आत्म-समर्पण कर देंगे। तब जो कार्य आपकी दृष्टि में उचित लगे, वह हमारे साथ कर सकते हैं।’