ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 राजाओं 20:2 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

बेन-हदद ने इस्राएल प्रदेश के राजा अहाब के पास नगर में दूतों को भेजा। उसने अहाब को यह सन्‍देश भेजा, ‘बेन-हदद यों कहता है :

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

राजा ने नगर में इस्राएल के राजा अहाब के पास दूत भेजे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और उसने नगर में इस्राएल के राजा अहाब के पास दूतों को यह कहने के लिये भेजा, कि बेन्हदद तुझ से यों कहता है,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

तब उसने नगर में इस्राएल के राजा अहाब के पास दूतों को यह कहने के लिये भेजा, “बेन्हदद तुझ से यों कहता है,

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

इसके बाद उसने दूतों द्वारा नगर में इस्राएल के राजा अहाब को यह संदेश भेजा, “यह बेन-हदद का संदेश है,

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और उसने नगर में इस्राएल के राजा अहाब के पास दूतों को यह कहने के लिये भेजा, “बेन्हदद तुझ से यह कहता है,

अध्याय देखें



1 राजाओं 20:2
6 क्रॉस रेफरेंस  

तब आसा ने प्रभु के भवन और अपने राजमहल के खजाने का शेष सोना-चांदी निकाला, और उसको अपने सेवकों के हाथ में सौंपा। तत्‍पश्‍चात् उसने उनको बेन-हदद के पास भेज दिया। बेन-हदद सीरिया देश का राजा था। वह दमिश्‍क नगर में रहता था। वह हेजयोन का पोता और टबरिम्‍मोन का पुत्र था।


सीरिया देश के राजा बेन-हदद ने अपनी समस्‍त सेना एकत्र की। उसके सात बत्तीस राजा तथा घोड़े और रथ थे। बेन-हदद ने सामरी नगर पर आक्रमण कर दिया। उसने उसको घेर लिया, और युद्ध छेड़ दिया।


तुम्‍हारा सोना-चांदी मेरा है। हां, तुम अपनी स्‍त्रियों और बच्‍चों को अपने पास रख सकते हो।’


उसी समय असीरिया के राजा ने इथियोपिया देश के राजा तिरहाकाह के विषय में यह खबर सुनी, ‘महाराज, वह आपसे युद्ध करने के लिए निकला है।’ अतएव उसने राजा हिजकियाह के पास दूतों को फिर भेजा, और यह सन्‍देश दिया :