बाशा बेन-अबियाह ने, जो इस्साकार के कुल का था, नादाब के विरुद्ध षड्यन्त्र रचा। जब नादाब अपने इस्राएली सैनिकों के साथ पलिश्ती देश के एक नगर गिब्बतोन को घेरे हुए था, तब बाशा ने नादाब की हत्या कर दी।
1 राजाओं 16:16 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) इस्राएली सैनिकों ने यह सुना, ‘जिम्री ने षड्यन्त्र रच कर राजा की हत्या कर दी।’ अत: इस्राएल प्रदेश के सैनिकों ने उसी दिन पड़ाव में सेनापति ओम्री को इस्राएल प्रदेश का राजा घोषित कर दिया। पवित्र बाइबल पड़ाव में स्थित लोगों ने सुना कि जिम्री ने राजा के विरुद्ध गुप्त षड़यन्त्र रचा है। उन्होंने सुना कि उसने राजा को मार डाला। इसलिये सारे इस्राएल ने डेरे में, उस दिन ओम्री को इस्राएल का राजा बनाया। ओम्री सेनापति था। Hindi Holy Bible तो जब उन डेरे लगाए हुए लोगों ने सुना, कि जिम्री ने राजद्रोह की गोष्ठी करके राजा को मार डाला, तब उसी दिन समस्त इस्राएल ने ओम्री नाम प्रधान सेनापति को छावनी में इस्राएल का राजा बनाया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जब उन डेरे लगाए हुए लोगों ने सुना कि जिम्री ने राजद्रोह की गोष्ठी करके राजा को मार डाला है तो उसी दिन समस्त इस्राएल ने ओम्री नामक प्रधान सेनापति को छावनी में इस्राएल का राजा बनाया। सरल हिन्दी बाइबल नगर की घेराबंदी की हुई. सेना ने किसी को यह कहते हुए सुना, “ज़िमरी ने षड़्यंत्र रचा है, और उसने राजा की हत्या कर दी है.” यह सुन सारे इस्राएल ने ओमरी को सेनापति बना दिया, यानी उसे उस दिन छावनी में ही इस्राएल का राजा घोषित कर दिया गया. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तो जब उन डेरे लगाए हुए लोगों ने सुना, कि जिम्री ने राजद्रोह की गोष्ठी करके राजा को मार डाला है, तो उसी दिन समस्त इस्राएल ने ओम्री नामक प्रधान सेनापति को छावनी में इस्राएल का राजा बनाया। |
बाशा बेन-अबियाह ने, जो इस्साकार के कुल का था, नादाब के विरुद्ध षड्यन्त्र रचा। जब नादाब अपने इस्राएली सैनिकों के साथ पलिश्ती देश के एक नगर गिब्बतोन को घेरे हुए था, तब बाशा ने नादाब की हत्या कर दी।
यहूदा प्रदेश के राजा आसा के राज्य-काल के सत्ताईसवें वर्ष में जिम्री ने तिर्साह नगर में सात दिन तक राज्य किया। उस समय इस्राएल प्रदेश की सेना पलिश्ती नगर गिब्बतोन को घेरे हुई थी।
ओम्री और उसके साथ समस्त इस्राएल प्रदेश के सैनिकों ने गिब्बतोन नगर से प्रस्थान किया। उन्होंने तिर्साह नगर को घेर लिया।
अहाब ने प्रभु की दृष्टि में बुरा कार्य किया। वस्तुत: उसने दुष्कर्म करने में अपने पूर्ववर्ती राजाओं को मात दे दी।
जब उसने राज्य करना आरम्भ किया, तब वह बाईस वर्ष का था। उसने राजधानी यरूशलेम में केवल एक वर्ष तक राज्य किया। उसकी मां का नाम अतल्याह था। वह इस्राएल प्रदेश के राजा ओम्री की पौत्री थी।
जब उसने राज्य करना आरम्भ किया तब वह बाईस वर्ष का था। उसने राजधानी यरूशलेम में केवल एक वर्ष तक राज्य किया। उसकी मां का नाम अतल्याह था। वह इस्राएल प्रदेश के राजा ओम्री की पोती थी।
ओ यहूदा कुल! तूने राजा ओमरी की संविधियों को माना, तूने अहाब के राजवंश के कार्यों के अनुरूप कार्य किया। तूने उनके परामर्श के अनुसार आचरण किया। अत: मैं तुझे उजाड़ दूंगा। तेरे नागरिकों को उपहास का पात्र बना दूंगा। तू अन्य कौमों की निन्दा सहेगा।’