यहूदा प्रदेश के राजा आसा के राज्यकाल के तीसरे वर्ष में बाशा बेन-अहियाह तिर्साह नगर में इस्राएल प्रदेश पर राज्य करने लगा। उसने चौबीस वर्ष तक राज्य किया।
1 राजाओं 16:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तब हनानी के पुत्र येहू ने बाशा के विरुद्ध प्रभु का यह वचन सुना: पवित्र बाइबल तब यहोवा ने हनान के पुत्र येहू से बातें कीं। यहोवा राजा बाशा के विरुद्ध बातें कह रहा था। Hindi Holy Bible और बाशा के विषय यहोवा का यह वचन हनानी के पुत्र येहू के पास पहुंचा, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब बाशा के विषय यहोवा का यह वचन हनानी के पुत्र येहू के पास पहुँचा, सरल हिन्दी बाइबल हनानी के पुत्र येहू के पास बाशा के विरुद्ध याहवेह का यह संदेश आया: इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब बाशा के विषय यहोवा का यह वचन हनानी के पुत्र येहू के पास पहुँचा, |
यहूदा प्रदेश के राजा आसा के राज्यकाल के तीसरे वर्ष में बाशा बेन-अहियाह तिर्साह नगर में इस्राएल प्रदेश पर राज्य करने लगा। उसने चौबीस वर्ष तक राज्य किया।
इसके अतिरिक्त प्रभु का वचन नबी येहू बेन-हनानी को बाशा और उसके परिवार के विरुद्ध प्राप्त हुआ था। उसके दो कारण थे : पहला, बाशा ने प्रभु की दृष्टि में दुष्कर्म किए थे। उसने अपने इन कार्यों से प्रभु को चिढ़ाया था। वह यारोबआम के परिवार के सदृश बन गया था। दूसरा, उसने यारोबआम के परिवार को नष्ट किया था।
प्रभु इस्राएल और यहूदा प्रदेशों को नबियों और द्रष्टाओं के द्वारा चेतावनी देता रहा। प्रभु ने उनसे कहा, ‘अपने कुमार्गों को छोड़ दो, और मेरी आज्ञाओं और संविधियों का पालन करो। जो व्यवस्था मैंने तुम्हारे पूर्वजों को प्रदान की थी, जो व्यवस्था मैंने अपने सेवक नबियों के हाथ से तुम्हें भेजी थी, उसके अनुसार कार्य करो।’
तब द्रष्टा येहू बेन-हनानी उससे भेंट करने को निकला। उसने राजा से कहा, ‘महाराज, क्या आपको चाहिए था कि आप दुष्कर्मी की सहायता करें? आप प्रभु के प्रेम का तिरस्कार करने वालों से प्रेम करते हैं। महाराज, आपने ठीक नहीं किया। आपके इसी कार्य के कारण प्रभु का क्रोध आप पर भड़का।
यहोशाफट के शेष कार्यों का विवरण, वस्तुत: आदि से अन्त तक, उसके सब कार्यों का विवरण ‘येहू बेन-हनानी के वृत्तान्त’ में लिखा हुआ है, जिसका उल्लेख ‘इस्राएल के राजाओं का इतिहास-ग्रन्ध’ में हुआ है।
तू लाखों पर करुणा करता है, फिर भी तू बाप-दादों के दुष्कर्मों का प्रतिफल उनके मरने के बाद उनकी संतान को देता है। हे महान और सर्वशक्तिमान परमेश्वर, तेरा नाम “स्वर्गिक सेनाओं का प्रभु” है।