यहोयादा का पुत्र बनायाह दाऊद के अंगरक्षकों का नायक था। ये अंगरक्षक करेत और पलेत नगरों के निवासी थे। दाऊद के पुत्र पुरोहित थे।
1 राजाओं 1:36 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) बनायाह बेन-यहोयादा ने राजा को उत्तर दिया, ‘ऐसा ही हो! हमारे स्वामी महाराज का परमेश्वर भी यह कहे: “तथास्तु!” पवित्र बाइबल यहोयादा के पुत्र बनायाह ने राजा को उत्तर दिया, “आमीन! यहोवा परमेश्वर ने स्वयं यह कहा है! Hindi Holy Bible तब यहोयादा के पुत्र बनायाह ने कहा, आमीन! मेरे प्रभु राजा का परमेश्वर यहोवा भी ऐसा ही कहे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब यहोयादा के पुत्र बनायाह ने कहा, “आमीन! मेरे प्रभु राजा का परमेश्वर यहोवा भी ऐसा ही कहे। सरल हिन्दी बाइबल यहोयादा के पुत्र बेनाइयाह ने राजा से कहा, “आमेन! महाराज, मेरे स्वामी के परमेश्वर, याहवेह भी ऐसा ही कहें. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब यहोयादा के पुत्र बनायाह ने कहा, “आमीन! मेरे प्रभु राजा का परमेश्वर यहोवा भी ऐसा ही कहे। |
यहोयादा का पुत्र बनायाह दाऊद के अंगरक्षकों का नायक था। ये अंगरक्षक करेत और पलेत नगरों के निवासी थे। दाऊद के पुत्र पुरोहित थे।
उसके बाद तुम उसके पीछे-पीछे यहां, पहाड़ पर आना। वह यहां आकर मेरे सिंहासन पर बैठेगा, और मेरे स्थान पर राज्य करेगा। मैंने उसको इस्राएल और यहूदा प्रदेशों पर शासक नियुक्त किया है।’
जैसे प्रभु परमेश्वर हमारे स्वामी महाराज के साथ था वैसे ही वह सुलेमान के साथ हो! वह उसके सिंहासन को हमारे स्वामी महाराज दाऊद के सिंहासन से अधिक महान् बनाए।’
अब तू प्रसन्न हुआ और तूने अपने सेवक के परिवार को आशिष दी है, जिससे वह तेरे सम्मुख सदा बना रहे। हे प्रभु, जिस पर तू आशिष करता है, वह सदा आशिषमय बना रहता है।’
हे प्रभु, मेरी चट्टान! तू ही मेरा शरण-स्थल और मुक्तिदाता है। तू मेरा परमेश्वर, मेरी चट्टान है, मैं तेरी शरण में आया हूँ। तू मेरी ढाल, मेरा शक्तिशाली उद्धारकर्ता, मेरा गढ़ है।
हे परमेश्वर, तू ही मेरा परमेश्वर है, मैं प्रभात में तेरा दर्शन करने जाऊंगा। शुष्क और तप्त भूमि पर, जहां जल नहीं है, मेरा प्राण तेरे लिए प्यासा है, मेरी देह तेरे लिए अभिलाषित है।
ओ यिर्मयाह, तू उनसे यह कहना: यदि तुम मेरे इस विधान के अनुसार आचरण करोगे, तो मैं अपनी शपथ को पूरा करूँगा जो मैंने तुम्हारे पूर्वजों से खायी थी कि मैं उनको दूध और शहद की नदियों वाला देश दूंगा; देख, वह शपथ आज पूरी हुई।’ मैंने उत्तर दिया, ‘प्रभु आमेन’
‘आमेन! काश, प्रभु ऐसा ही करे। जो नबूवत तुमने की है, वह प्रभु सच प्रमाणित करे, और प्रभु अपने भवन के पवित्र पात्रों को तथा सब बन्दियों को बेबीलोन से यहां वापस लाए।
मैंने तुम्हें जो-जो आदेश दिये हैं, उन सबका पालन करना उन्हें सिखाओ। देखो, मैं संसार के अन्त तक सदा तुम्हारे साथ हूँ।”
और हमें परीक्षा में न डाल, बल्कि बुराई से हमें बचा। [क्योंकि राज्य, सामर्थ्य और महिमा सदा तेरे हैं। आमेन।]
यदि आप आत्मा से आविष्ट होकर परमेश्वर की स्तुति करते हैं, तो वहाँ उपस्थित साधारण व्यक्ति आपका धन्यवाद सुनकर कैसे “आमेन” कह सकता है? वह यह भी नहीं जानता कि आप क्या कह रहे हैं।
यदि आपके शत्रु आपका पीछा करने के लिए उठेंगे, वे आपके प्राण की ताक में रहेंगे, तो प्रभु परमेश्वर जीवन के बस्ते में आपके प्राण को बांधकर अपनी सुरक्षा में रखेगा। वह आपके शत्रुओं के प्राण गोफन में रखकर फेंक देगा।