ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 राजाओं 1:22 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

वह राजा से बात कर रही थी कि नबी नातान आया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

जब बतशेबा राजा से बातें कर रही थी, नातान नबी उससे मिलने आया।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

यों बतशेबा राजा से बातें कर ही रही थी, कि नातान नबी भी आ गया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

यों बतशेबा राजा से बातें कर ही रही थी, कि नातान नबी भी आ गया।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

बैथशेबा राजा से यह बातें कर ही रही थी, कि भविष्यद्वक्ता नाथान वहां आ गए.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

जब बतशेबा राजा से बातें कर ही रही थी, कि नातान नबी भी आ गया।

अध्याय देखें



1 राजाओं 1:22
6 क्रॉस रेफरेंस  

उसने बोलना समाप्‍त नहीं किया था कि रिबका अपने कन्‍धे पर घड़ा रखे हुए बाहर आई। वह अब्राहम के भाई नाहोर और उसकी पत्‍नी मिल्‍का के पुत्र बतूएल की पुत्री थी।


एक दिन राजा दाऊद ने नबी नातान से यह कहा, ‘देखिए, मैं तो देवदार के महल में रहता हूँ, परन्‍तु परमेश्‍वर की मंजूषा तम्‍बू के भीतर पड़ी है।’


अन्‍यथा जब महाराज, मेरे स्‍वामी अपने मृत पूर्वजों के साथ सो जाएंगे तब मैं और मेरा पुत्र सुलेमान अपराधी गिने जाएंगे।’


राजा को यह बताया गया, ‘नबी नातान आए हैं।” नातान राजा के सम्‍मुख उपस्‍थित हुआ। उसने भूमि पर मुंह के बल गिरकर राजा का अभिवादन किया।


“इस प्रकार मैं बोल रहा था। मैं प्रार्थना कर रहा था। मैं अपने और अपनी इस्राएली कौम के पाप को स्‍वीकार कर रहा था। जब मैं अपने प्रभु परमेश्‍वर के सम्‍मुख उसके पवित्र पहाड़ी नगर के लिए याचना प्रस्‍तुत कर रहा था;