नबी नातान ने सुलेमान की मां बतशेबा से कहा, ‘क्या आपने यह नहीं सुना कि रानी हग्गीत का पुत्र अदोनियाह राजा बन गया है, और हमारे स्वामी दाऊद यह बात नहीं जानते हैं?
1 राजाओं 1:13 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) आप अविलम्ब महाराज दाऊद के पास जाइए। आप उनसे यह कहिए, “क्या मेरे स्वामी, महाराज ने मुझसे अपनी सेविका से, यह शपथ नहीं खाई थी : ‘मेरे पश्चात् तुम्हारा पुत्र सुलेमान राज्य करेगा। वह मेरे सिंहासन पर बैठेगा।’ तब अदोनियाह क्यों राजा बन गया?” पवित्र बाइबल राजा दाऊद के पास जाओ और उससे कहो, ‘मेरे राजा, आपने मुझे वचन दिया था कि आपके बाद मेरा पुत्र सुलैमान अगला राजा होगा। फिर, अदोनिय्याह राजा क्यों बन गया है’ Hindi Holy Bible तू दाऊद राजा के पास जा कर, उस से यों पूछ, कि हे मेरे प्रभु! हे राजा! क्या तू ने शपथ खाकर अपनी दासी से नहीं कहा, कि तेरा पुत्र सुलैमान मेरे पीछे राजा होगा, और वह मेरी राजगद्दी पर विराजेगा? फिर अदोनिय्याह क्यों राजा बन बैठा है? पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तू दाऊद राजा के पास जाकर, उससे यों पूछ, ‘हे मेरे प्रभु! हे राजा! क्या तू ने शपथ खाकर अपनी दासी से नहीं कहा, कि तेरा पुत्र सुलैमान मेरे बाद राजा होगा, और वह मेरी राजगद्दी पर विराजेगा? फिर अदोनिय्याह क्यों राजा बन बैठा है?’ सरल हिन्दी बाइबल इसी समय राजा दावीद से जाकर कहो, “महाराज, मेरे स्वामी, क्या आपने अपनी दासी से यह शपथ न ली थी, ‘मेरे बाद तुम्हारा पुत्र शलोमोन ही राजा बनेगा, वही मेरे सिंहासन पर बैठेगा? तो फिर अदोनियाह राजा कैसे बन बैठा?’ इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तू दाऊद राजा के पास जाकर, उससे यह पूछ, ‘हे मेरे प्रभु! हे राजा! क्या तूने शपथ खाकर अपनी दासी से नहीं कहा, कि तेरा पुत्र सुलैमान मेरे बाद राजा होगा, और वह मेरी राजगद्दी पर विराजेगा? फिर अदोनिय्याह क्यों राजा बन बैठा है?’ |
नबी नातान ने सुलेमान की मां बतशेबा से कहा, ‘क्या आपने यह नहीं सुना कि रानी हग्गीत का पुत्र अदोनियाह राजा बन गया है, और हमारे स्वामी दाऊद यह बात नहीं जानते हैं?
जब आप महाराज से बात कर रही होंगी, तभी मैं आपके पीछे भीतर आ जाऊंगा, और आपकी बातों का समर्थन करूंगा।’
बतशेबा ने उसे उत्तर दिया, ‘मेरे स्वामी, आपने मुझसे, अपनी सेविका से, प्रभु परमेश्वर की शपथ खाई थी और यह कहा था : “मेरे पश्चात् तुम्हारा पुत्र सुलेमान राज्य करेगा। वह मेरे सिंहासन पर बैठेगा।”
नातान ने कहा, ‘महाराज, मेरे स्वामी, क्या आपने यह घोषणा की है: “मेरे पश्चात् अदोनियाह राज्य करेगा। वह मेरे सिंहासन पर बैठेगा?”
मैंने इस्राएली राष्ट्र के प्रभु परमेश्वर के नाम से तुमसे यह शपथ खाई थी कि मेरे पश्चात् तुम्हारा पुत्र सुलेमान राज्य करेगा। वह मेरे बदले मेरे सिंहासन पर बैठेगा। मैं आज ही यह कार्य करूंगा।’
उसके बाद तुम उसके पीछे-पीछे यहां, पहाड़ पर आना। वह यहां आकर मेरे सिंहासन पर बैठेगा, और मेरे स्थान पर राज्य करेगा। मैंने उसको इस्राएल और यहूदा प्रदेशों पर शासक नियुक्त किया है।’
महाराज ने कहा, “इस्राएली राष्ट्र का प्रभु परमेश्वर धन्य है! उसने मुझे यह अवसर प्रदान किया कि मैं आज अपनी आंखों से अपने वंशज को अपने सिंहासन पर विराजते हुए देख सका!” ’
प्रभु ने मुझे अनेक पुत्र दिए। उसने मेरे सब पुत्रों में से सुलेमान को चुना कि वह प्रभु के राज-सिंहासन पर बैठे; क्योंकि इस्राएल देश पर प्रभु का ही राज्य है।
तब सुलेमान अपने पिता दाऊद के स्थान पर प्रभु के सिंहासन पर राजा के रूप में बैठा। वह फूला-फला। समस्त इस्राएली राष्ट्र ने उसके आदेशों का पालन किया।
उसकी राज्य-सत्ता बढ़ती जाएगी, उसके कल्याणकारी कार्यों का अन्त न होगा। वह दाऊद के सिंहासन पर बैठेगा, और उसके राज्य को संभालेगा। वह अब से लेकर सदा के लिए न्याय के कार्यों से उसको सुदृढ़ करेगा, अपने धार्मिक आचरण से उसे सम्भालेगा। स्वर्गिक सेनाओं के प्रभु का धर्मोत्साह यह कार्य पूर्ण करेगा!
तो मेरा यह विधान भी टूट सकता है, जो मैंने अपने सेवक दाऊद के साथ स्थापित किया था। मैंने उसको वचन दिया था कि उसके सिंहासन पर बैठने के लिए उस के वंश में उत्तराधिकारी उत्पन्न होते रहेंगे। मैंने लेवी कुल से भी विधान स्थापित किया था। लेवी कुल में उत्पन्न पुरोहित ही मेरे सेवक होंगे।
“जब वह अपने राज्य के सिंहासन पर बैठेगा तब इस व्यवस्था की पुस्तक से, अपने लिए एक पुस्तक में नकल कर लेगा। व्यवस्था की पुस्तक लेवीय पुरोहितों के पास होगी।