ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 थिस्सलुनीकियों 5:17 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

निरन्‍तर प्रार्थना करते रहें,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

प्रार्थना करना कभी न छोड़ो।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

निरन्तर प्रार्थना मे लगे रहो।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

निरन्तर प्रार्थना में लगे रहो।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

निरंतर प्रार्थना करते रहो।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

प्रार्थना लगातार की जाए,

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

निरन्तर प्रार्थना में लगे रहो।

अध्याय देखें



1 थिस्सलुनीकियों 5:17
8 क्रॉस रेफरेंस  

जब दानिएल को यह मालूम हुआ कि निषेधाज्ञा के पत्र पर सम्राट दारा का हस्‍ताक्षर हो गया, तब वह अपने घर गए। उनके घर की ऊपरी मंजिल के कमरे की खिड़कियां यरूशलेम नगर की दिशा में खुलती थीं। वह दिन में तीन बार घुटने टेककर परमेश्‍वर से प्रार्थना करते और उसको धन्‍यवाद दिया करते थे। आज भी उन्‍होंने वैसा ही किया।


येशु ने शिष्‍यों को यह बतलाने के लिए कि उन्‍हें सदा प्रार्थना करना चाहिए, और निराश नहीं होना चाहिए, एक दृष्‍टान्‍त सुनाया।


इसलिए सदा जागते रहो और प्रार्थना करते रहो, जिससे तुम इन सब आने वाले संकटों से बचने और मानव-पुत्र के सामने खड़े होने में समर्थ हो सको।”


आप आशावान हों और आनन्‍द मनाएं। आप संकट में धैर्य रखें तथा प्रार्थना में लगे रहें,


आप लोग हर समय पवित्र आत्‍मा में सब प्रकार की प्रार्थना तथा निवेदन करते रहें। आप लोग जागते रहें और सब सन्‍तों के लिए लगन से निरन्‍तर प्रार्थना करते रहें।


आप लोग सजग हो कर प्रार्थना और धन्‍यवाद में लगे रहें।


सब का अन्‍त निकट आ गया है। आप लोग सन्‍तुलन तथा संयम रखें, जिससे आप प्रार्थना कर सकें।


हन्नाह प्रभु के सम्‍मुख बहुत समय से प्रार्थना कर रही थी। एली उसके ओंठों को ध्‍यान से देख रहा था।