येशु ने उत्तर दिया, “हट जा, शैतान! क्योंकि धर्मग्रन्थ में लिखा है : ‘अपने प्रभु परमेश्वर की आराधना करो और केवल उसी की सेवा करो।’ ”
1 तीमुथियुस 5:15 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) क्योंकि कुछ विधवाएं सन्मार्ग से भटक कर शैतान के मार्ग पर चलने लगी हैं। पवित्र बाइबल मैं यह इसलिए बता रहा हूँ कि कुछ विधवाएँ भटक कर शैतान के पीछे चलने लगी हैं। Hindi Holy Bible क्योंकि कई एक तो बहक कर शैतान के पीछे हो चुकी हैं। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) क्योंकि कई एक तो बहककर शैतान के पीछे हो चुकी हैं। नवीन हिंदी बाइबल क्योंकि कुछ तो पहले ही बहककर शैतान के पीछे हो ली हैं। सरल हिन्दी बाइबल कुछ हैं, जो पहले ही मुड़कर शैतान की शिष्य बन चुकी हैं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 क्योंकि कई एक तो बहक कर शैतान के पीछे हो चुकी हैं। |
येशु ने उत्तर दिया, “हट जा, शैतान! क्योंकि धर्मग्रन्थ में लिखा है : ‘अपने प्रभु परमेश्वर की आराधना करो और केवल उसी की सेवा करो।’ ”
इन में हुमिनयुस और सिकन्दर हैं। मैंने उन्हें शैतान के हवाले कर दिया, जिससे वे यह शिक्षा लें कि परमेश्वर की निन्दा नहीं करनी चाहिए।
तुम जानते हो कि आसिया क्षेत्र में सब ने मुझे छोड़ दिया है। उन में फुगिलुस और हेरमोगेनेस भी हैं।
जो यह कह कर सच्चाई से दूर भटक गये हैं कि पुनरुत्थान हो चुका है। इस प्रकार वे कुछ लोगों के विश्वास में बाधा पहुँचा रहे हैं।
क्योंकि देमास इस वर्तमान युग-संसार की ओर आकर्षित हो गया और वह मुझे छोड़ कर थिस्सलुनीके नगर चला गया है। क्रेसेन्स गलातिया प्रदेश को चला गया और तीतुस, दलमतिया प्रदेश को।
बहुत-से लोग उनकी विलासिता का अनुसरण करेंगे और उनके कारण सत्य के मार्ग की निन्दा होगी।
वह अपने सब पत्रों में ऐसा ही करते हैं, जहाँ वह इन बातों की चर्चा करते हैं। उन पत्रों में कुछ ऐसी बातें हैं, जो कठिनाई से समझ में आती हैं। आशििक्षत और चंचल लोग धर्मग्रन्थ की अन्य बातों की भाँति उनका भी गलत अर्थ लगाते और इस प्रकार अपना सत्यानश करते हैं।
वे मसीह-विरोधी हमारा साथ छोड़ कर चले गये, किन्तु वे हमारे अपने नहीं थे। यदि वे हमारे अपने होते, तो वे हमारे ही साथ रहते। वे चले गये, जिससे यह स्पष्ट हो जाये कि उन में कोई भी हमारा अपना नहीं था।
तब वह विशालकाय पंखदार सर्प-वह पुराना साँप, जो दोष लगाने वाला शैतान कहलाता और सारे संसार को भटकाता है-अपने दूतों के साथ पृथ्वी पर पटक दिया गया।