उसके स्वामी ने उससे कहा, ‘शाबाश, भले और ईमानदार सेवक! तुम थोड़े में ईमानदार रहे, मैं तुम्हें बहुत वस्तुओं पर अधिकार दूँगा। अपने स्वामी के आनन्द में सहभागी हो।’
1 तीमुथियुस 4:9 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यह कथन विश्वसनीय और सर्वथा मानने योग्य है। पवित्र बाइबल इस बात पर पूरी तरह निर्भर किया जा सकता है और यह पूरी तरह ग्रहण करने योग्य है। Hindi Holy Bible और यह बात सच और हर प्रकार से मानने के योग्य है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यह बात सच और हर प्रकार से मानने के योग्य है। नवीन हिंदी बाइबल यह बात सच और हर प्रकार से ग्रहणयोग्य है; सरल हिन्दी बाइबल यह बात सच है, जो हर प्रकार से मानने योग्य है: इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यह बात सच और हर प्रकार से मानने के योग्य है। |
उसके स्वामी ने उससे कहा, ‘शाबाश, भले और ईमानदार सेवक! तुम थोड़े में ईमानदार रहे, मैं तुम्हें बहुत वस्तुओं पर अधिकार दूँगा। अपने स्वामी के आनन्द में सहभागी हो।’
यह कथन विश्वसनीय और सर्वथा मानने योग्य है कि येशु मसीह पापियों को बचाने के लिए संसार में आये, और उन में से सबसे बड़ा पापी मैं हूँ।