प्रभु परमेश्वर ने स्त्री से कहा, ‘मैं तेरी प्रसव-पीड़ा को असहनीय बनाऊंगा। तू पीड़ा से ही बच्चों को जन्म देगी। तेरी इच्छाएं पति के लिए होंगी। वह तुझ पर शासन करेगा।’
1 तीमुथियुस 2:11 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) धर्मशिक्षा के समय स्त्रियाँ पूर्ण अधीनता के साथ शान्त रहें। पवित्र बाइबल एक स्त्री को चाहिए कि वह शांत भाव से समग्र समर्पण के साथ शिक्षा ग्रहण करे। Hindi Holy Bible और स्त्री को चुपचाप पूरी आधीनता में सीखना चाहिए। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) स्त्री को चुपचाप पूरी अधीनता से सीखना चाहिए। नवीन हिंदी बाइबल स्त्री चुपचाप पूरी अधीनता के साथ सीखे। सरल हिन्दी बाइबल स्त्री, मौन रहकर पूरी अधीनता में शिक्षा ग्रहण करे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और स्त्री को चुपचाप पूरी अधीनता में सीखना चाहिए। |
प्रभु परमेश्वर ने स्त्री से कहा, ‘मैं तेरी प्रसव-पीड़ा को असहनीय बनाऊंगा। तू पीड़ा से ही बच्चों को जन्म देगी। तेरी इच्छाएं पति के लिए होंगी। वह तुझ पर शासन करेगा।’
जब महाराज की राजाज्ञा उनके विशाल साम्राज्य के कोने-कोने में प्रसारित की जाएगी तब सब पत्नियां अपने-अपने पति का−चाहे वह बड़ा हो, अथवा छोटा−आदर-सम्मान करेंगी।’
फिर भी मैं आप को यह बताना चाहता हूँ कि मसीह प्रत्येक पुरुष के शीर्ष हैं; पुरुष अपनी पत्नी का शीर्ष है, लेकिन मसीह का शीर्ष परमेश्वर ही है।
बल्कि सत्कर्मों से अपना बनाव-सिंगार करें, जैसा कि उन स्त्रियों को शोभा देता है, जो ईश्वर-भक्त होने का दावा करती हैं।
समझदार, शुद्ध और सुशील हों, अपने घर का अच्छा प्रबन्ध करें और अपने पति के अधीन रहें, जिससे लोग परमेश्वर के शुभ-संदेश की निन्दा न कर सकें।
पत्नियो! आप अपने पतियों के अधीन रहें। यदि उन में से कुछ अब तक शुभ संदेश स्वीकार नहीं करते, तो वे आपका श्रद्धापूर्ण तथा पवित्र जीवन देखकर-शब्दों के कारण नहीं,