सूर्यास्त होने पर वह शुद्ध हो जाएगा। तत्पश्चात् वह इन पवित्र वस्तुओं को खा सकेगा; क्योंकि ये उसका आहार हैं।
1 कुरिन्थियों 9:4 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) क्या हमें खाने-पीने का अधिकार नहीं? पवित्र बाइबल क्या मुझे खाने पीने का अधिकार नहीं है? Hindi Holy Bible क्या हमें खाने-पीने का अधिकार नहीं? पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) क्या हमें खाने–पीने का अधिकार नहीं? नवीन हिंदी बाइबल क्या हमारे पास खाने-पीने का अधिकार नहीं? सरल हिन्दी बाइबल क्या हमें तुम्हारे भोजन में भाग लेने का अधिकार नहीं? इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 क्या हमें खाने-पीने का अधिकार नहीं? |
सूर्यास्त होने पर वह शुद्ध हो जाएगा। तत्पश्चात् वह इन पवित्र वस्तुओं को खा सकेगा; क्योंकि ये उसका आहार हैं।
रास्ते के लिए न झोली, न दो कुरते, न जूते, और न लाठी लो; क्योंकि मजदूर को उसका भोजन मिलना चाहिए।
उसी घर में ठहरे रहना और उनके पास जो हो, वही खाना-पीना; क्योंकि मजदूर को अपनी मजदूरी मिलनी चाहिए। घर पर घर मत बदलना।
जो व्यक्ति धर्म-वचन की शिक्षा पा रहा है, वह अपनी सब उत्तम वस्तुओं में अपने शिक्षक को संभागी करे।
हमने मनुष्यों का सम्मान पाने की चेष्टा नहीं की- न आप लोगों का सम्मान और न दूसरों का-
भाइयो और बहिनो! आप को हमारा कठोर परिश्रम याद होगा। आप के बीच परमेश्वर के शुभ समाचार की घोषणा करते समय हम दिन-रात काम-धन्धा करते रहे, जिससे किसी पर भार न डालें।