ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 कुरिन्थियों 6:4 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

यदि आप लोगों में साधारण जीवन के मामलों के बारे में कोई झगड़ा हो, तो आप क्‍यों ऐसे लोगों को पंच बनाते हैं, जो कलीसिया की दृष्‍टि में नगण्‍य हैं?

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

यदि हर दिन तुम्हारे बीच कोई न कोई विवाद रहता ही है तो क्या न्यायाधीश के रूप में तुम ऐसे व्यक्तियों की नियुक्ति करोगे जिनका कलीसिया में कोई स्थान नहीं है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

सो यदि तुम्हें सांसारिक बातों का निर्णय करना हो, तो क्या उन्हीं को बैठाओगे जो कलीसिया में कुछ नहीं समझे जाते हैं

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

यदि तुम्हें सांसारिक बातों का निर्णय करना हो, तो क्या उन्हीं को बैठाओगे जो कलीसिया में कुछ नहीं समझे जाते हैं?

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

यदि वास्तव में तुम्हें सांसारिक विषयों का न्याय करना हो, तो फिर क्या तुम ऐसे लोगों को नियुक्‍त करोगे जिनका कलीसिया में कोई महत्त्व नहीं?

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

यदि तुम्हारे बीच सांसारिक झगड़े हैं ही तो क्या तुम्हारे बीच, (कलीसिया में), कोई भी ऐसा बुद्धिमान नहीं, जो अपने साथी विश्वासी के झगड़े को विवेक से सुलझा सके?

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

यदि तुम्हें सांसारिक बातों का निर्णय करना हो, तो क्या उन्हीं को बैठाओगे जो कलीसिया में कुछ नहीं समझे जाते हैं?

अध्याय देखें



1 कुरिन्थियों 6:4
4 क्रॉस रेफरेंस  

बाहर वालों का न्‍याय करना मेरा काम नहीं। परमेश्‍वर बाहर वालों का न्‍याय करेगा। पर भीतर वाले, सहधर्मी लोगों का न्‍याय क्‍या आप स्‍वयं नहीं कर सकते? जैसा धर्मग्रंथ में कहा गया, “अपने बीच में से दुष्‍ट को निकाल दो।”


क्‍या आप यह नहीं जानते कि हम स्‍वर्गदूतों का न्‍याय करेंगे? तो फिर साधारण जीवन के मामलों की बात ही क्‍या!


मैं आप को लज्‍जित करने के लिए यह कह रहा हूँ। क्‍या आप लोगों में एक भी समझदार व्यक्‍ति नहीं है, जो भाई-भाई के बीच न्‍याय कर सकता है?