1 कुरिन्थियों 16:8 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मैं पेंतेकोस्त पर्व तक इफिसुस नगर में रहूँगा, पवित्र बाइबल मैं पिन्तेकुस्त के उत्सव तक इफिसुस में ही ठहरूँगा। Hindi Holy Bible परन्तु मैं पेन्तिकुस्त तक इफिसुस में रहूंगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) परन्तु मैं पिन्तेकुस्त तक इफिसुस में रहूँगा, नवीन हिंदी बाइबल परंतु मैं पिंतेकुस्त तक इफिसुस में ही रहूँगा, सरल हिन्दी बाइबल मैं पेन्तेकॉस्त पर्व तक इफ़ेसॉस नगर में ही रहूंगा इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 परन्तु मैं पिन्तेकुस्त तक इफिसुस में रहूँगा। |
जब वे इफिसुस नगर पहुँचे, तो पौलुस ने प्रिस्किल्ला तथा अिक्वला को वहीं छोड़ दिया और स्वयं सभागृह में जाकर यहूदियों के साथ वाद-विवाद किया।
और उन से विदा लेकर कहा, “यदि परमेश्वर ने चाहा, तो मैं आप लोगों के पास फिर आऊंगा।” वह इफिसुस छोड़ कर जलमार्ग द्वारा
जिस समय अपुल्लोस कुरिन्थुस नगर में था, पौलुस भीतरी प्रदेशों का दौरा समाप्त कर इफिसुस पहुँचे। वहां उन्हें कुछ शिष्य मिले।
पौलुस ने निश्चय किया था कि वह इफिसुस को छोड़कर आगे बढ़ जायेंगे, जिससे उन्हें आसिया प्रदेश में समय बिताना न पड़े। वह इसलिए जल्दी में थे कि यदि किसी प्रकार हो सके, तो वह पेंतेकोस्त पर्व के दिन यरूशलेम में हों।
यह मैं मनुष्य की दृष्टि से कह रहा हूँ: यदि मुझे इफिसुस नगर में “हिंस्र पशुओं” से लड़ना पड़ा तो इससे मुझे क्या लाभ? यदि मृतकों का पुनरुत्थान नहीं होता, तो “हम खायें और पियें; क्योंकि कल हमें मरना ही है!”