1 कुरिन्थियों 16:4 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) और यदि यही उचित जान पड़े कि मैं स्वयं जाऊं, तो वे मेरे साथ चलेंगे। पवित्र बाइबल और यदि मेरा जाना भी उचित हुआ तो वे मेरे साथ ही चले जायेंगे। Hindi Holy Bible और यदि मेरा भी जाना उचित हुआ, तो वे मेरे साथ जाएंगे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यदि मेरा भी जाना उचित हुआ, तो वे मेरे साथ जाएँगे। नवीन हिंदी बाइबल और यदि मेरा भी जाना उचित हुआ, तो वे मेरे साथ जाएँगे। सरल हिन्दी बाइबल यदि मेरा जाना भी सही हुआ तो वे मेरे साथ जा सकेंगे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और यदि मेरा भी जाना उचित हुआ, तो वे मेरे साथ जाएँगे। |
जिन लोगों को आप उपयुक्त समझेंगे, आने पर मैं उन्हें पत्र दूँगा और वे आपका उपहार यरूशलेम पहुँचा देंगे,
मैं मकिदुनिया का दौरा समाप्त कर आप लोगों के यहाँ आऊंगा, क्योंकि मैं मकिदुनिया जाने वाला हूँ।
इसके अतिरिक्त, प्रभु की महिमा के लिए और अपनी सद्भावना प्रकट करने के लिए हम परोपकार का जो सेवा-कार्य कर रहे हैं, उसके लिए कलीसियाओं ने उसे हमारी यात्रा का साथी नियुक्त किया है।
उन्होंने स्वयं ही बड़े आग्रह के साथ मुझ से अनुरोध किया कि उन्हें भी सन्तों की सहायता के लिए सेवा-कार्य में भाग लेने का सौभाग्य मिले।