जिसने येशु को मृतकों में से जिलाया, यदि उसका आत्मा आप लोगों में निवास करता है, तो जिसने येशु मसीह को मृतकों में से जिलाया, वह अपने आत्मा द्वारा, जो आप में निवास करता है, आपके नश्वर शरीर को भी जीवन प्रदान करेगा।
1 कुरिन्थियों 15:16 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) कारण, यदि मृतकों का पुनरुत्थान नहीं होता, तो मसीह भी नहीं जी उठे। पवित्र बाइबल क्योंकि यदि मरे हुए नहीं जिलाये जाते हैं तो मसीह को भी नहीं जिलाया गया। Hindi Holy Bible और यदि मुर्दे नहीं जी उठते, तो मसीह भी नहीं जी उठा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और यदि मुर्दे नहीं जी उठते, तो मसीह भी नहीं जी उठा; नवीन हिंदी बाइबल हाँ, यदि मृतक जिलाए नहीं जाते तो मसीह भी नहीं जी उठा, सरल हिन्दी बाइबल क्योंकि यदि मरे हुए जीवित नहीं किए जाते तो मसीह भी जीवित नहीं किए गए. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और यदि मुर्दे नहीं जी उठते, तो मसीह भी नहीं जी उठा। |
जिसने येशु को मृतकों में से जिलाया, यदि उसका आत्मा आप लोगों में निवास करता है, तो जिसने येशु मसीह को मृतकों में से जिलाया, वह अपने आत्मा द्वारा, जो आप में निवास करता है, आपके नश्वर शरीर को भी जीवन प्रदान करेगा।
तब हम ने परमेश्वर के विषय में मिथ्या साक्षी दी; क्योंकि हमने परमेश्वर के विषय में यह साक्षी दी है कि उसने मसीह को पुनर्जीवित किया और यदि मृतकों का पुनरुत्थान नहीं होता, तो उसने ऐसा नहीं किया।
यदि मसीह नहीं जी उठे, तो आप लोगों का विश्वास करना मिथ्या है और आप अब तक अपने पापों में फंसे हुए हैं।
यदि ऐसा नहीं है, तो वे लोग क्या करें जो मृतकों के लिए बपतिस्मा लेते हैं? यदि मृतकों का पुनरुत्थान बिल्कुल नहीं होता, तो वे मृतकों के लिए बपतिस्मा क्यों लें?