1 कुरिन्थियों 14:38 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यदि कोई यह अस्वीकार करता है, तो वह प्रभु द्वारा अस्वीकार किया जाता है। पवित्र बाइबल सो यदि कोई इसे नहीं पहचान पाता तो उसे भी नहीं पहचाना जायेगा। Hindi Holy Bible परन्तु यदि कोई न जाने, तो न जाने॥ पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) परन्तु यदि कोई यह न माने, तो उसको भी न मानो। नवीन हिंदी बाइबल परंतु यदि कोई इसे न पहचाने, तो उसे भी पहचाना नहीं जाएगा। सरल हिन्दी बाइबल यदि कोई इस सच्चाई को नहीं मानता है, वह स्वयं भी माना न जाएगा. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 परन्तु यदि कोई न माने, तो न माने। |
उन्हें रहने दो; वे अन्धों के अन्धे पथप्रदर्शक हैं। यदि अन्धा अन्धे को मार्ग दिखाए तो दोनों ही गड्ढे में गिरेंगे।”
“पवित्र वस्तु कुत्तों को मत दो और अपने मोती सूअरों के सामने मत फेंको। कहीं ऐसा न हो कि वे उन्हें अपने पैरों तले रौंदें और पलट कर तुम्हें फाड़ डालें।
यदि कोई समझता है कि वह नबूवत या अन्य आध्यात्मिक वरदानों से सम्पन्न है, तो वह यह अच्छी तरह जान ले कि मैं जो कुछ आप लोगों को लिख रहा हूँ, वह प्रभु का आदेश है।
मेरे भाइयो और बहिनो! निष्कर्ष यह है : आप नबूवत के वरदान की अभिलाषा किया करें और अध्यात्म भाषाओं में बोलने वालों को न रोकें।