तब चन्द्रमा शर्म से मुंह छिपाएगा, सूर्य का मुंह काला होगा; क्योंकि आकाश की शक्तियों का प्रभु सियोन पर्वत पर, यरूशलेम नगर पर शासन करेगा; और अपने सेवक-धर्मवृद्धों के सम्मुख अपनी महिमा प्रकट करेगा।
1 कुरिन्थियों 13:10 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) और जब पूर्णता आ जायेगी, तो जो अपूर्ण है, वह जाता रहेगा। पवित्र बाइबल किन्तु जब पूर्णता आयेगी तो वह अधूरापन चला जायेगा। Hindi Holy Bible परन्तु जब सवर्सिद्ध आएगा, तो अधूरा मिट जाएगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) परन्तु जब सर्वसिद्ध आएगा, तो अधूरा मिट जाएगा। नवीन हिंदी बाइबल परंतु जब सर्वसिद्ध आएगा तो वह जो अधूरा है मिट जाएगा। सरल हिन्दी बाइबल किंतु जब हम सिद्धता तक पहुंच जाएंगे, वह सब, जो अधूरा है, मिट जाएगा. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 परन्तु जब सर्वसिद्ध आएगा, तो अधूरा मिट जाएगा। |
तब चन्द्रमा शर्म से मुंह छिपाएगा, सूर्य का मुंह काला होगा; क्योंकि आकाश की शक्तियों का प्रभु सियोन पर्वत पर, यरूशलेम नगर पर शासन करेगा; और अपने सेवक-धर्मवृद्धों के सम्मुख अपनी महिमा प्रकट करेगा।
मैं जब बच्चा था, तो बच्चों की तरह बोलता, सोचता और समझता था; किन्तु सयाना हो जाने पर मैंने बचकानी बातें छोड़ दीं।
अभी तो हमें दर्पण में धुँधला-सा दिखाई देता है, परन्तु तब हम आमने-सामने देखेंगे। अभी तो मेरा ज्ञान अपूर्ण है; परन्तु तब मैं उसी तरह पूर्ण रूप से जान जाऊंगा, जिस तरह परमेश्वर मुझे जान गया है।
मैं यह नहीं कहता कि मैं अब तक यह सब कर चुका हूँ अथवा मुझे पूर्णता प्राप्त हो गयी है; किन्तु मैं आगे बढ़ रहा हूँ ताकि वह लक्ष्य मेरी पकड़ में आये, जिसके लिए येशु मसीह ने मुझे अपने अधिकार में ले लिया है।