1 कुरिन्थियों 11:31 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यदि हम अपने अन्त:करण की ठीक-ठीक जाँच करते, तो हमें दोषी नहीं ठहराया जाता। पवित्र बाइबल किन्तु यदि हमने अपने आप को अच्छी तरह से परख लिया होता तो हमें प्रभु का दण्ड न भोगना पड़ता। Hindi Holy Bible यदि हम अपने आप में जांचते, तो दण्ड न पाते। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यदि हम अपने आप को जाँचते तो दण्ड न पाते। नवीन हिंदी बाइबल यदि हम अपने आपको जाँचते, तो दंड न पाते; सरल हिन्दी बाइबल यदि हम अपने विवेक को सही रीति से जांच लें तो हमारी ताड़ना नहीं की जाएगी इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यदि हम अपने आपको जाँचते, तो दण्ड न पाते। |
फिर भी जब प्रभु ही हमें दोषी ठहराते हैं, तो यह हमारे सुधार के लिए है, जिससे हम संसार के साथ दण्डनीय न हों।
यदि हम अपने पाप स्वीकार करते हैं, तो परमेश्वर हमारे पाप क्षमा करेगा और हमें हर अपराध से शुद्ध करेगा; क्योंकि वह विश्वसनीय तथा धार्मिक है।
इस पर विचार करो कि तुम कितने ऊंचे स्थान से गिर गये हो। पश्चात्ताप करो और पहले-जैसा आचरण करो। पश्चात्ताप नहीं करोगे, तो मैं तुम्हारे पास आ कर तुम्हारा दीपाधार उसके स्थान पर से हटा दूँगा।