ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 इतिहास 9:39 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

नेर के पुत्र का नाम भी कीश था, और कीश के पुत्र का नाम शाऊल। ये शाऊल के पुत्र थे : योनातन, मलकीशूअ, अबीनादब और एशबअल।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

नेर कीश का पिता था। कीश शाऊल का पिता था और शाऊल योनातान, मल्कीश, अबीनादाब, और एशबाल का पिता था।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और नेर से कीश, कीश से शाऊल, और शाऊल से योनातान, मल्कीश, अबीनादाब और एशबाल उत्पन्न हुए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

नेर से कीश, कीश से शाऊल, और शाऊल से योनातान, मल्कीश, अबीनादाब और एशबाल उत्पन्न हुए;

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

नेर कीश का पिता था, कीश शाऊल का, शाऊल योनातन, मालखी-शुआ, अबीनादाब और एशबाल का.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

नेर से कीश, कीश से शाऊल, और शाऊल से योनातान, मल्कीशूअ, अबीनादाब और एशबाल उत्पन्न हुए।

अध्याय देखें



1 इतिहास 9:39
8 क्रॉस रेफरेंस  

पलिश्‍ती सैनिकों ने शाऊल और उसके पुत्रों का पीछा किया, और उन्‍होंने शाऊल के पुत्रों − योनातन, अबीनादब, और मलकीशूअ − का वध कर दिया।


मिकलोत के पुत्र का नाम शिमआम था। ये अपने चचेरे भाई-बन्‍धुओं के साथ यरूशलेम नगर में अपने अन्‍य चचेरे भाई-बन्‍धुओं के सामने रहते थे।


योनातन का पुत्र मरीब-बअल था, और मरीब-बअल का पुत्र मीकाह।


इस कारण मिकमाश के युद्ध के दिन शाऊल और योनातन की सेना के किसी भी सैनिक के हाथ में तलवार या भाला उपलब्‍ध नहीं हुआ। निस्‍सन्‍देह शाऊल और उसके पुत्र योनातन को ये हथियार उपलब्‍ध थे।


एक दिन शाऊल के पुत्र योनातन ने अपने शस्‍त्रवाहक से कहा जो उसके शस्‍त्र उठाकर चलता था, ‘आओ, हम पलिश्‍ती चौकी के पास चलें, जो इस दर्रे के उस पार है।’ उसने यह बात अपने पिता को नहीं बताई।


पलिश्‍ती सैनिकों ने शाऊल और उसके पुत्रों का पीछा किया। उन्‍होंने शाऊल के पुत्रों, योनातन, अबीनादब और मल्‍कीशूअ को मार डाला।