ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 इतिहास 7:27 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

एलीशामा का पुत्र नून था। नून का पुत्र यहोशुअ था।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

नून एलीशामा का पुत्र था। यहोशू नून का पुत्र था।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

एलीशमा का नून, और नून का पुत्र यहोशू था।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

एलीशामा का नून, और नून का पुत्र यहोशू था।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

उसका पुत्र नून और उसका पुत्र यहोशू.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

एलीशामा का नून, और नून का पुत्र यहोशू था।

अध्याय देखें



1 इतिहास 7:27
12 क्रॉस रेफरेंस  

तहन का पुत्र लअदान और लअदान का पुत्र अम्‍मीहूद था। अम्‍मीहूद का पुत्र एलीशामा और


अत: मूसा उठे और अपने धर्म-सेवक यहोशुअ के साथ परमेश्‍वर के पहाड़ पर चढ़े।


जब यहोशुअ ने लोगों के कोलाहल को सुना तब उसने मूसा से कहा, ‘पड़ाव में युद्ध का कोलाहल सुनाई दे रहा है।’


मूसा के निजी सेवक तथा उनके मनोनीत व्यक्‍तियों में से एक, नून के पुत्र यहोशुअ ने कहा, ‘हे मेरे स्‍वामी मूसा, उनको नबूवत करने से रोक दीजिए।’


ये ही उन पुरुषों के नाम हैं, जिन्‍हें मूसा ने कनान देश का भेद लेने के लिए भेजा था। मूसा ने नून के पुत्र होशे का नाम यहोशुअ रखा।


एफ्रइम के गोत्र से नून का पुत्र होशे;


यहोशुअ बेन-नून तथा कालेब बेन-यपून्ने ने, जो कनान देश का भेद लेने वालों में से थे, अपने वस्‍त्र फाड़कर


प्रभु ने मूसा से कहा, ‘तू नून के पुत्र यहोशुअ को, जिसमें आत्‍मा की प्रेरणा है, ले, और उस पर अपना हाथ रख।


वह तम्‍बू अगली पीढ़ी के पूर्वजों को मिला और वे उसे यहोशुअ के नेतृत्‍व में इस देश में ले आये। यह देश अन्‍यजातियों के हाथ में था, किन्‍तु परमेश्‍वर ने उन्‍हें हमारे पूर्वजों के सामने निकाल दिया। और दाऊद के समय तक ऐसा ही रहा।


प्रभु ने यहोशुअ बेन-नून को नियुक्‍त किया, और उससे कहा, ‘साहसी और शक्‍तिशाली बन! तू ही इस्राएली समाज को उस देश में पहुँचाएगा, जिसकी शपथ मैंने उनसे खाई है। मैं तेरे साथ रहूँगा।’


यदि “यहोशुअ” इस्राएलियों को विश्रामस्‍थान में ले गया होता, तो परमेश्‍वर बाद में किसी दूसरे दिन की चर्चा नहीं करता।