1 इतिहास 7:16 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) माकीर की पत्नी माकाह ने एक पुत्र को जन्म दिया। उसने उसका नाम पेरेश रखा। उसके भाई का नाम शेरेश था। शेरेश के दो पुत्र हुए : ऊलाम और राकेम। पवित्र बाइबल माकीर की पत्नी माका को एक पुत्र हुआ। माका ने अपने पुत्र का नाम पेरेश रखा। पेरेश के भाई का नाम शेरेश था। शेरेश के पुत्र ऊलाम और राकेम थे। Hindi Holy Bible फिर माकीर की स्त्री माका के एक पुत्र उत्पन्न हुआ और उसका नाम पेरेश रखा; और उसके भाई का नाम शेरेश था; और इसके पुत्र ऊलाम और राकेम थे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) फिर माकीर की स्त्री माका के एक पुत्र उत्पन्न हुआ और उसका नाम पेरेश रखा; और उसके भाई का नाम शेरेश था; और इसके पुत्र ऊलाम और राकेम थे। सरल हिन्दी बाइबल माखीर की पत्नी माकाह ने एक पुत्र को जन्म दिया, उसने जिसका नाम रखा, पेरेश. उसके भाई का नाम था शेरेष. पेरेश के पुत्र उलाम और रेकेम. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 फिर माकीर की स्त्री माका को एक पुत्र उत्पन्न हुआ और उसका नाम पेरेश रखा; और उसके भाई का नाम शेरेश था; और इसके पुत्र ऊलाम और राकेम थे। |
माकीर ने शूप्पिम और हूप्पिम की शादी कर दी। उसकी बहिन का नाम माकाह था।) दूसरे पुत्र का नाम सलापहाद था। सलापहाद को केवल पुत्रियां हुईं।