राजा ने पुरोहित सादोक से यह भी कहा, ‘तुम और एबयातर अपने पुत्रों के साथ सकुशल नगर को लौट जाओ। तुम अपने पुत्र अहीमास को, तथा एबयातर के पुत्र योनातन को लेकर जाना।
1 इतिहास 6:8 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) अहीटूब से सादोक, और सादोक से अहीमअस उत्पन्न हुआ। पवित्र बाइबल अहीतूब, सादोक का पिता था। सादोक, अहीमास का पिता था। Hindi Holy Bible अहीतूब से सादोक, सादोक से अहीमास। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) अहीतूब से सादोक, सादोक से अहीमास, सरल हिन्दी बाइबल अहीतूब सादोक का सादोक अहीमाज़ का, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 अहीतूब से सादोक, सादोक से अहीमास, |
राजा ने पुरोहित सादोक से यह भी कहा, ‘तुम और एबयातर अपने पुत्रों के साथ सकुशल नगर को लौट जाओ। तुम अपने पुत्र अहीमास को, तथा एबयातर के पुत्र योनातन को लेकर जाना।
हूशय ने पुरोहित सादोक और एबयातर से कहा, ‘अहीतोफल ने अबशालोम और इस्राएली धर्मवृद्धों को इस प्रकार की सलाह दी थी और मैंने यह सलाह दी है।
योनातन और अहीमास एन-रोगेल के जलाशय के तट पर ठहरे हुए थे। एक सेविका उनके पास जाती, और उन्हें समाचार बताती थी। वे राजा दाऊद के पास जाते, और उसे समाचार देते थे। वे यरूशलेम नगर में इस प्रकार प्रवेश करते थे कि उन्हें कोई न देख सके।
अबशालोम के सेवक उस स्त्री के पास घर में आए। उन्होंने उससे पूछा, “अहीमास और योनातन कहाँ हैं?” स्त्री ने उन्हें उत्तर दिया, ‘वे नदी की ओर गए हैं।’ सेवकों ने उन्हें खोजा पर वे नहीं मिले। तब सेवक यरूशलेम को लौट गए।
सादोक के पुत्र अहीमास ने योआब से कहा, ‘मैं दौड़कर महाराज के पास यह समाचार ले जाऊंगा कि प्रभु ने उन्हें उनके शत्रुओं के हाथ से मुक्त कर दिया।’
सादोक के पुत्र अहीमास ने पुन: कहा, ‘चाहे कुछ भी हो, मैं तो इथियोपियाई गुलाम के पीछे दौड़कर जाऊंगा।’ योआब ने समझाया, ‘मेरे पुत्र, तुम दौड़कर क्यों जाना चाहते हो? तुम्हें इस समाचार के लिए कोई पुरस्कार नहीं मिलेगा।’
सादोक और एबयातर पुरोहित थे। (एबयातर अहीमेलक का पुत्र और अहीटूब का पौत्र था)। सरायाह महा-सहायक था।
वहां पुरोहित सादोक और नबी नातान सुलेमान को इस्राएली राष्ट्र का राजा अभिषिक्त करेंगे। तत्पश्चात् तुम लोग नरसिंगा फूंकना, और कहना, “महाराज सुलेमान अमर हों!”
महाराज ने उनके साथ पुरोहित सादोक, नबी नातान, और बनायाह बेन-यहोयादा और करेत तथा पलेत नगर के रहने वाले अंगरक्षकों को भेजा है। उन्होंने सुलेमान को राजा के खच्चर पर बैठाया।
किन्तु ये व्यक्ति अदोनियाह के साथ नहीं गए : पुरोहित सादोक, बनायाह बेन-यहोयादा, नबी नातान, शिमई, रेई तथा दाऊद के योद्धा।
तत्पश्चात् राजा ने योआब के स्थान पर बनायाह बेन-यहोयादा को सेनापति तथा एबयातर के स्थान पर सादोक को पुरोहित नियुक्त किया।
एलआजर के वंशज सादोक और ईतामार के वंशज अहीमेलेक की सहायता से दाऊद ने पुरोहित के सेवा-कार्यों को सम्पन्न करने के लिए हारून के वंशजों का पुन: संगठन किया।
सादोक-वंशीय महापुरोहित अजर्याह ने उसको बताया, ‘महाराज, जबसे लोग प्रभु के भवन में भेंट लाने लगे हैं, तबसे हमें पर्याप्त भोजन प्राप्त होने लगा है। सच तो यह है कि वे इतनी अधिक भेंट चढ़ाते हैं, कि भरपेट खाने के बाद भी अत्यधिक बच जाता है। प्रभु ने अपने निज लोग इस्राएलियों पर आशिष की वर्षा की है। उसके कारण ही हमारे पास यह ढेर बच गया है।’