ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 इतिहास 6:47 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

और शेमेर महली का पुत्र था। महली मूशी का पुत्र था। मूशी मरारी का पुत्र था और मरारी लेवी का।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

शेमारे महली का पुत्र था। महली मूशी का पुत्र था। मूशी मरारी का पुत्र था मरारी लेवी का पुत्र था।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

शेमेर महली का, महली मूशी का, मूशी मरारी का, और मरारी लेवी का पुत्र था।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

शेमेर महली का, महली मूशी का, मूशी मरारी का, और मरारी लेवी का पुत्र था;

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

जो माहली का, जो मूशी का, जो मेरारी का, जो लेवी का पुत्र था.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

शेमेर महली का, महली मूशी का, मूशी मरारी का, और मरारी लेवी का पुत्र था;

अध्याय देखें



1 इतिहास 6:47
14 क्रॉस रेफरेंस  

मरारी के ये पुत्र थे: महली और मूशी। महली के ये पुत्र थे: एलआजर और कीश।


‘अब ये मन्‍दिर में प्रभु की आराधना के लिए हारून के वंशजों−पुरोहितों−की सहायता करेंगे। ये भवन के आंगनों और कक्षों का दायित्‍व संभालेंगे। पवित्र पात्रों को धोएंगे। वस्‍तुत: ये परमेश्‍वर के भवन के सब सेवा-कार्य करेंगे।


हिलकियाह अमसी का पुत्र था और अमसी बानी का पुत्र था। बानी शेमेर का पुत्र था


उनके भाई जो लेवी के वंशज थे परमेश्‍वर के भवन में, उसके निवास-स्‍थान में, सब सेवा-कार्यों को करने के लिए नियुक्‍त किए गये थे।


किन्‍तु हेब्रोन नगर के खेत और उसके गांव उन्‍होंने यपून्नेह के पुत्र कालेब को दिये।


ये मरारी के पुत्र हैं : महली और मूशी। अपनी-अपनी पीढ़ी के क्रम में ये ही लेवी वंश के गोत्र हैं।


जब निवास-स्‍थान उतारा गया, तब उसके वाहक गेर्शोन वंशीय एवं मरारी वंशीय लोगों ने प्रस्‍थान किया।


ये मरारी के पुत्र हैं, जिनसे उनके गोत्र चले : महली और मूशी। ये अपने पूर्वजों के परिवारों के अनुसार लेवीय गोत्र हैं।


मरारी वंशीय पुरुषों की संख्‍या, उनके गोत्रों तथा पूर्वजों के परिवारों के अनुसार,


चार गाड़ी तथा आठ बैल मरारियों के सेवा-कार्य के अनुसार उनको दिए। ये पुरोहित हारून के पुत्र ईतामर के अधीन कार्य करते थे।


लेवी कुल के गेर्शोन गोत्र के पुरोहितों को अर्ध मनश्‍शे गोत्र के ये नगर दिए गए : बाशान-प्रदेश में स्‍थित गोलान (हत्‍यारे के लिए निश्‍चित किया गया शरण-नगर) और बएश्‍तराह; चरागाह-भूमि सहित कुल दो नगर।


मरारी गोत्र के पुरोहितों को, उनके परिवारों की संख्‍या के अनुसार रूबेन, गाद और जबूलून कुलों के बारह नगर प्राप्‍त हुए।