वे परमेश्वर की मंजूषा भीतर लाए। उन्होंने मंजूषा को तम्बू के मध्य में प्रतिष्ठित किया। यह तम्बू दाऊद ने मंजूषा के लिए गाड़ा था। तत्पश्चात् उन्होंने परमेश्वर के सम्मुख अग्नि-बलि और सहभागिता-बलि चढ़ाई।
1 इतिहास 6:38 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) कोरह यिसहार का पुत्र था और यिसहार कहात का पुत्र। कहात लेवी का पुत्र था और लेवी इस्राएल का पुत्र। पवित्र बाइबल कोरह, यिसहार का पुत्र था। यिसहार, कहात का पुत्र था। कहात, लेवी का पुत्र था। लेवी, इस्राएल का पुत्र था। Hindi Holy Bible कोरह यिसहार का, यिसहार कहात का, कहात लेवी का और लेवी इस्राएल का पुत्र था। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) कोरह यिसहार का, यिसहार कहात का, कहात लेवी का और लेवी इस्राएल का पुत्र था; सरल हिन्दी बाइबल जो इज़हार का, जो कोहाथ का, जो लेवी का, जो इस्राएल का पुत्र था. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 कोरह यिसहार का, यिसहार कहात का, कहात लेवी का और लेवी इस्राएल का पुत्र था। |
वे परमेश्वर की मंजूषा भीतर लाए। उन्होंने मंजूषा को तम्बू के मध्य में प्रतिष्ठित किया। यह तम्बू दाऊद ने मंजूषा के लिए गाड़ा था। तत्पश्चात् उन्होंने परमेश्वर के सम्मुख अग्नि-बलि और सहभागिता-बलि चढ़ाई।
सफनयाह तहत का पुत्र था और तहत अस्सीर का पुत्र। अस्सीर एबिआसप का पुत्र था, और एबीआसप कोरह का पुत्र था।
हेमान का भाई आसाफ उसके दाहिने खड़ा हुआ करता था − आसाफ बेरेकयाह का पुत्र था। बेरेकयाह शिमआ का पुत्र था।
ये कहात के पुत्र हैं : अम्राम, यिसहार, हेब्रोन और ऊज्जीएल। कहात के जीवन के कुल वर्ष एक सौ सैंतीस थे।