सुलेमान ने उसके राज-परिवार के लिए दो हजार टन गेहूं और नब्बे लाख लिटर जैतून का शुद्ध तेल भेजा। सुलेमान हीराम को यह प्रतिवर्ष भेजा करता था।
1 इतिहास 6:29 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ये मरारी के वंशज थे : महली, और महली का पुत्र लिब्नी। लिब्नी का पुत्र शिमई और शिमई का पुत्र ऊज्जा। पवित्र बाइबल मरारी के ये पुत्र थेः महली, मरारी का पुत्र था। लिब्नी, महली का पुत्र था। शिमी, लिब्नी का पुत्र था। उज्जा, शिमी का पुत्र था। Hindi Holy Bible फिर मरारी का पुत्र महली, महली का लिब्नी, लिब्नी का शिमी, शिमी का उज्जा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) फिर मरारी का पुत्र महली, महली का लिब्नी, लिब्नी का शिमी, शिमी का उज्जा, सरल हिन्दी बाइबल मेरारी के पुत्र: माहली, उसका पुत्र लिबनी, उसका पुत्र शिमेई, उसका पुत्र उज्जाह, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 फिर मरारी का पुत्र महली, महली का लिब्नी, लिब्नी का शिमी, शिमी का उज्जा। |
सुलेमान ने उसके राज-परिवार के लिए दो हजार टन गेहूं और नब्बे लाख लिटर जैतून का शुद्ध तेल भेजा। सुलेमान हीराम को यह प्रतिवर्ष भेजा करता था।
अत: उप-पुरोहितों के अगुओं ने इन व्यक्तियों को नियुक्त किया : हेमान बेन-योएल, और उसका भाई आसाफ बेन-बेरेकयाह; मरारी गोत्र के एतान बेन-कुशायाह।
मरारी के ये पुत्र थे : महली और मूशी। ये ही लेवी के गोत्र अपने-अपने पितृकुल के अनुसार हैं।