अंगरक्षकों के नायक ने मुख्य पुरोहित सरायाह, उपपुरोहित सफन्याह तथा तीन द्वारपालों को पकड़ा।
1 इतिहास 6:14 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) अजर्याह से सरायाह, और सरायाह से यहोसादाक उत्पन्न हुआ। पवित्र बाइबल अजर्याह, सरायाह का पिता था। सरायाह, यहोसादाक का पिता था। Hindi Holy Bible अजर्याह से सरायाह, और सरायाह से यहोसादाक उत्पन्न हुआ। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) अजर्याह से सरायाह, और सरायाह से यहोसादाक उत्पन्न हुआ; सरल हिन्दी बाइबल अज़रियाह सेराइयाह का, सेराइयाह यहोत्सादाक का, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 अजर्याह से सरायाह, और सरायाह से यहोसादाक उत्पन्न हुआ। |
अंगरक्षकों के नायक ने मुख्य पुरोहित सरायाह, उपपुरोहित सफन्याह तथा तीन द्वारपालों को पकड़ा।
जब प्रभु ने नबूकदनेस्सर के माध्यम से यहूदा प्रदेश और यरूशलेम नगर की जनता को निष्कासित किया था, तब यहोसादाक भी अपने देश से निष्कासित होकर गया था।
इन घटनाओं के पश्चात् फारस के सम्राट अर्तक्षत्र के शासन-काल में एज्रा नामक व्यक्ति बेबीलोन देश से यरूशलेम नगर को गया। एज्रा की वंशावली इस प्रकार है : वह सरायाह का पुत्र और अजर्याह का पौत्र था। अजर्याह हिल्कियाह का पुत्र था, और
परमेश्वर के भवन का मुख्य पुरोहित सरायाह था। सरायाह की वंशावली इस प्रकार है : सरायाह का पिता हिल्कियाह और उसका दादा मशुल्लाम था। मशुल्लाम का पिता सादोक, और सादोक का पिता मरायोत था जो अहीतूब का पुत्र था।
अंगरक्षकों के नायक नबूजरदान ने महापुरोहित सरायाह, उपमहापुरोहित सफन्याह तथा आंगन के तीन द्वारपालों को बन्दी बनाया।
उनसे सोना और चांदी ले और एक मुकुट बना और यह मुकुट महापुरोहित यहोशुअ बेन-योसादाक के सिर पर रख,