ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 इतिहास 4:34 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

मशोबाब, यमलेक, योशाह (यह अमस्‍याह का पुत्र था),

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

यह सूची उन लोगों की है जो अपने परिवार समूह के प्रमुख थे। वे मशोबाब, यम्लेक, योशा (अमस्याह का पुत्र), योएल, योशिब्याह का पुत्र येहू, सरायाह का पुत्र योशिब्याह, असीएल का पुत्र सरायाह, एल्योएनै, याकोबा, यशोयाह, असायाह, अदिएल, यसीमीएल, बनायाह, और जीजा (शिपी का पुत्र) थे। शिपी अल्लोन का पुत्र था और अल्लोन यदायाह का पुत्र था। यदायाह शिम्री का पुत्र था और शिम्री शमायाह का पुत्र था। इन पुरुषों के ये परिवार बहुत विस्तृत हुए।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

फिर मशोबाब और यम्लेक और अपस्याह का पुत्र योशा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

फिर मशोबाब, और यम्‍लेक, और अमस्याह का पुत्र योशा,

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

मेशोबाब, यामलेख, योशाह, जो अमाज़्याह का पुत्र था.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

फिर मशोबाब और यम्लेक और अमस्याह का पुत्र योशा,

अध्याय देखें



1 इतिहास 4:34
3 क्रॉस रेफरेंस  

इन नगरों के चारों ओर बअल तक अनेक गांव थे। ये ही उनके निवास-स्‍थान थे। यह उनकी वंशावली है :


योएल, येहू (यह असीएल का प्रपौत्र, सरायाह का पौत्र और योशिबयाह का पुत्र था),


जिन लोगों के नाम ऊपर लिखे हुए हैं, यहूदा प्रदेश के राजा हिजकियाह के राज्‍य-काल में यहाँ आए थे। उन्‍होंने हाम के कुलों और मऊनी जाति को, जो उनको वहां मिले थे, पूर्णत: नष्‍ट कर दिया। उन्‍होंने उनको जड़-मूल से खत्‍म कर दिया, और आज तक उनका कोई अवशेष नहीं रहा। वे उनके स्‍थान पर बस गए; क्‍योंकि उनके पशुओं के लिए वहां चारा उपलब्‍ध था।