जब सिक्लग नगर में दाऊद शाऊल बेन-कीश के कारण मुक्त रूप से विचरण नहीं कर सकता था, तब ये व्यक्ति उसके पास आए थे। जिन योद्धाओं ने युद्ध में उसकी सहायता की थी, उनमें ये भी थे।
1 इतिहास 4:30 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) बतूएल, होरमाह, सिक्लग, पवित्र बाइबल बतुएल, होर्मा, सिकलग, Hindi Holy Bible बतूएल, होर्मा, सिल्कग, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) बतूएल, होर्मा, सिक्लग, सरल हिन्दी बाइबल बेथुएल, होरमाह, ज़िकलाग, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 बतूएल, होर्मा, सिकलग, |
जब सिक्लग नगर में दाऊद शाऊल बेन-कीश के कारण मुक्त रूप से विचरण नहीं कर सकता था, तब ये व्यक्ति उसके पास आए थे। जिन योद्धाओं ने युद्ध में उसकी सहायता की थी, उनमें ये भी थे।
अत: उस दिन आकीश ने दाऊद को सिक्लग क्षेत्र दे दिया। इस कारण आज भी सिक्लग पर यहूदा प्रदेश के राजाओं का अधिकार है।
दाऊद और उसके सैनिक तीसरे दिन सिक्लग नगर पहुँचे। पर उनके पहुँचने के पूर्व अमालेकी सेना ने नेगेब और सिक्लग पर धावा कर दिया। उन्होंने सिक्लग नगर को नष्ट कर उसमें आग लगा दी।