ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 इतिहास 4:17 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

एज्रा के ये पुत्र थे : येतेर, मेरेद, एपेर और यालोन। मेरेद ने फरओ की पुत्री बितियाह से विवाह किया। बितियाह गर्भवती हुई, और उसने मिर्याम, शम्‍मई और यिश्‍बाह को जन्‍म दिया। यिश्‍बाह एश्‍तमो का पिता बना।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

एज्रा के पुत्र येतेर, मेरेद, एपेर और यालोन थे। मेरेद, मिर्य्याम, शम्मै और यिशबह का पिता था। यिशबह, एशतमो का पिता था। मेरेद की एक पत्नी मिस्र की थी। उसके पुत्र येरेद, हेबेर, और यकूतीएल थे। येरेद गदोर का पिता था। हेबेर सोको का पिता था और यकूतीएल जानोह का पिता था। ये बित्या के पुत्र थे। बित्या फ़िरौन की पुत्री थी। वह मिस्र के मेरेद की पत्नी थी।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और एज्रा के पुत्र येतेर, मेरेद, एपेर और यालोन, और उसकी स्त्री से मिर्य्याम, शम्मै और एशतमो का पिता यिशबह उत्पन्न हुए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

एज्रा के पुत्र : येतेर, मेरेद, एपेर और यालोन, और उसकी स्त्री से मिर्य्याम, शम्मै और एशतमो का पिता यिशबह उत्पन्न हुए।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

एज़्रा के पुत्र: येथेर, मेरेद, एफ़र और यालोन. मेरेद की एक पत्नी, बिथिया, ने गर्भधारण किया और उसने मिरियम, शम्माई और इशबाह को जन्म दिया, जो एशतमोह का पिता था.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और एज्रा के पुत्र: येतेर, मेरेद, एपेर और यालोन, और उसकी स्त्री से मिर्याम, शम्मै और एश्तमो का पिता यिशबह उत्पन्न हुए।

अध्याय देखें



1 इतिहास 4:17
7 क्रॉस रेफरेंस  

किन्‍तु राजा दाऊद ने ओर्नान से कहा, ‘नहीं, मैं ये वस्‍तुएं रुपये देकर ही तुमसे खरीदूंगा। जो तुम्‍हारा है, वह मैं प्रभु के लिए नहीं लूंगा। मैं ऐसी अग्‍नि-बलि नहीं चढ़ाऊंगा, जिसका मैंने मूल्‍य नहीं चुकाया है।’


यहले-लएल के ये पुत्र थे : जीप, जीपाह, तीर्या और असरएल।


उसकी पत्‍नी यहूदी थी। उसने येरेद, हेबेर और यकूतीएल को जन्‍म दिया। येदेर गदोर का पिता, हेबेर सोको का पिता और यकूतीएल जानोह का पिता बना।


नहम की बहिन ने होदियाह से विवाह किया। उनके ये पुत्र थे : दलियाह और एश्‍तमो। दलियाह गर्माह नगर के रहने वाले कईलाह का पिता हुआ। एश्‍तमो माकाह का रहने वाला था।


उन्‍होंने हारून के वंशजों को ये शरण नगर दिये : हेब्रोन, लिबना और उसके चरागाह; यत्तिर, एश्‍मोअ और उसके चरागाह;


अनाब, एश्‍तमोह, आनीम,


अरोएर, सिफ्‍मोत, एश्‍तमोअ,