ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 इतिहास 27:22 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

दान कुल के लिए अजराएल बेन-यरोहाम। इस्राएली राष्‍ट्र के कुलों के ये ही मुखिया थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

दानः यारोहाम का पुत्र अजरेल। वे इस्राएल के परिवार समूह के प्रमुख थे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और दान से यारोहाम का पुत्र अजरेल, ठहरा। ये ही इस्राएल के गोत्रों के हाकिम थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और दान का यारोहाम का पुत्र अजरेल प्रधान ठहरा। ये ही इस्राएल के गोत्रों के हाकिम थे।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

दान: येरोहाम का पुत्र अज़रेल. ये थे इस्राएल के गोत्रों के प्रमुख.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और दान से यरोहाम का पुत्र अजरेल प्रधान ठहरा। ये ही इस्राएल के गोत्रों के हाकिम थे।

अध्याय देखें



1 इतिहास 27:22
3 क्रॉस रेफरेंस  

एलकानाह, यिश्‍शियाह, अजरएल, योएजेर और याशोबआम। ये कोरह वंशीय थे।


गिलआद क्षेत्र में बसे शेष अर्ध-मनश्‍शे गोत्र के लिए यिद्दो बेन-जकर्याह। बिन्‍यामिन कुल के लिए यअसीएल बेन-अब्‍नेर।


दाऊद ने यरूशलेम नगर में इस्राएली राष्‍ट्र के सब उच्‍चाधिकारियों को एकत्र किया। ये विभिन्न कुलों के मुखिया, राजा की शासकीय सेवा में संलग्‍न विभिन्न विभागों के अध्‍यक्ष, हजार-हजार सैनिक दलों के नायक, सौ-सौ सैनिक दलों के नायक, राजकीय धन-सम्‍पत्ति के कोषाध्‍यक्ष, राजा और राजपुत्रों की पशु-शालाओं के अधिकारी थे। इनके अतिरिक्‍त खोजा, योद्धा और सशक्‍त सैनिक यरूशलेम नगर में एकत्र हुए।