किसी ने यह बात राजा दाऊद को बताई, ‘प्रभु परमेश्वर ने अपनी मंजूषा के कारण ओबेद-एदोम के परिवार, तथा उसके पास जो कुछ है, उस पर आशिष की है।’ अत: दाऊद गया। वह आनन्द के साथ परमेश्वर की मंजूषा ओबेद-एदोम के घर से दाऊदपुर में ले आया।
1 इतिहास 26:5 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) छठा अम्मीएल, सातवां इस्साकार और आठवां पऊल्लतई। इस प्रकार परमेश्वर ने उसे आशिष दी। पवित्र बाइबल अम्मीएल उसका छठा पुत्र था। इस्साकार उसका सातवाँ पुत्र था और पुल्लतै उसका आठावाँ पुत्र था। परमेश्वर ने सचमुच ओबेदेदोम को वरदान दिया। Hindi Holy Bible छठवां अम्मीएल, सातवां इस्साकार और आठवां पुल्लतै, क्योंकि परमेश्वर ने उसे आशीष दी थी। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) छठवाँ अम्मीएल, सातवाँ इस्साकार और आठवाँ पुल्लतै; क्योंकि परमेश्वर ने उसे आशीष दी थी। सरल हिन्दी बाइबल छठवां अम्मिएल, सातवां इस्साखार और आठवां पेउल्लेथाई (सत्य तो यह है कि ओबेद-एदोम पर परमेश्वर की विशेष कृपादृष्टि थी.) इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 छठवाँ अम्मीएल, सातवाँ इस्साकार और आठवाँ पुल्लतै, क्योंकि परमेश्वर ने उसे आशीष दी थी। |
किसी ने यह बात राजा दाऊद को बताई, ‘प्रभु परमेश्वर ने अपनी मंजूषा के कारण ओबेद-एदोम के परिवार, तथा उसके पास जो कुछ है, उस पर आशिष की है।’ अत: दाऊद गया। वह आनन्द के साथ परमेश्वर की मंजूषा ओबेद-एदोम के घर से दाऊदपुर में ले आया।
परमेश्वर की मंजूषा ओबेद-एदोम के घर में तीन महीने तक रही। प्रभु ने ओबेद-एदोम के परिवार पर तथा उसके पास जो कुछ था, उस पर आशिष दी।
ओबेद-एदोम के भी पुत्र हुए थे। उनके नाम इस प्रकार हैं : ज्येष्ठ पुत्र शमअयाह, दूसरा पुत्र यहोजाबाद, तीसरा योआह, चौथा साकार, पांचवां नतनएल,
ओबेद-एदोम के पुत्र शमअयाह के भी पुत्र उत्पन्न हुए थे। वे अत्यन्त शक्तिशाली पुरुष थे। अत: वे अपने पितृकुलों के शासक थे।