राजा दाऊद ने इन पात्रों को भी प्रभु को अर्पित कर दिया। जिन राष्ट्रों को उसने अपने अधीन किया था, उनकी सोना-चांदी को भी उसने प्रभु को अर्पित कर दिया।
1 इतिहास 26:27 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) जो युद्ध उन्होंने जीते थे, उनकी लूट में से उन्होंने प्रभु के भवन की मरम्मत-कार्य के लिए भेंट अर्पित की थी। पवित्र बाइबल उन्होंने युद्धों में ली गयी चीजों में से कुछ चीजें दीं। उन्होंने यहोवा के मन्दिर को बनाने के लिये वे चीजें दीं। Hindi Holy Bible जो लूट लड़ाइयों में मिलती थी, उस में से उन्होंने यहोवा का भवन दृढ़ करने के लिये कुछ पवित्र किया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) जो लूट लड़ाइयों में मिलती थी, उसमें से उन्होंने यहोवा का भवन दृढ़ करने के लिये कुछ पवित्र किया। सरल हिन्दी बाइबल इन्होंने इसमें याहवेह के मंदिर के रख रखाव के उद्देश्य से युद्ध में लूटी हुई सामग्री का भाग बचाकर रखा था. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 जो लूट लड़ाइयों में मिलती थी, उसमें से उन्होंने यहोवा का भवन दृढ़ करने के लिये कुछ पवित्र किया। |
राजा दाऊद ने इन पात्रों को भी प्रभु को अर्पित कर दिया। जिन राष्ट्रों को उसने अपने अधीन किया था, उनकी सोना-चांदी को भी उसने प्रभु को अर्पित कर दिया।
राजा दाऊद ने इन पात्रों को भी प्रभु को अर्पित कर दिया। जिन राष्ट्रों−एदोम, मोआब, अम्मोन, पलिश्ती और अमालेक−से उसने सोना-चाँदी छीना था, उसको उसने प्रभु को अर्पित किया था।
शलोमोत और उसके भाई उस अर्पित कोषागार के अधिकारी थे, जिसको राजा दाऊद ने, पितृकुलों के नेताओं, सहस्र सैनिकों के नायकों, सौ सैनिकों के नायकों और सेनापतियों ने प्रभु को अर्पित किया था।
इनके अतिरिक्त जो भेंटें द्रष्टा शमूएल, शाऊल बेन-कीश, अबनेर बेन-नेर, योआब बेन-सरूयाह ने अर्पित की थी, उनके भी वे अधिकारी थे। वस्तुत: शलोमोत और उसके भाई समस्त अर्पित भेंटों के अधिकारी थे।
यों राजा सुलेमान के प्रभु के भवन का निर्माण-कार्य समाप्त किया। तत्पश्चात् वह अपने पिता दाऊद के द्वारा अर्पित की गई वस्तुएं भवन में ले गया। उसने सोना, चांदी तथा अमूल्य पात्र भवन के भण्डार-गृहों में रख दिये।
सोना-चाँदी तथा पीतल और लोहे के सब पात्र प्रभु के लिए पवित्र मानकर अलग किए जाएंगे और उन्हें प्रभु के कोषागार में रखा जाएगा।’