1 इतिहास 25:25 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) अठारहवीं चिट्ठी हनानी के नाम पर निकली। उसके पुत्र और भाई कुल मिलाकर बारह जन थे। पवित्र बाइबल अट्ठारहवें, हनानी के पुत्रों और सम्बनधियों में से बारह व्यक्ति चुने गए। Hindi Holy Bible अठारहवीं हरानी के नाम पर निकली जिसके पुत्र और भाई उस समेत बारह थे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) अठारहवीं हनानी के नाम पर निकली, जिसके पुत्र और भाई उस समेत बारह थे। सरल हिन्दी बाइबल अठारहवें में हनानी, उसके पुत्र और संबंधी, कुल 12 व्यक्ति, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 अठारहवीं हनानी के नाम पर निकली, जिसके पुत्र और भाई उस समेत बारह थे। |
देख, पुरोहितों और उप-पुरोहितों के ये विभिन्न दल हैं, जो भवन में परमेश्वर के आराधना-कार्य को सम्पन्न करेंगे। इनके अतिरिक्त निर्माण-कार्य में दक्ष प्रत्येक व्यक्ति सब कार्यों में प्रसन्नतापूर्वक तुझे सहयोग देगा। सब शासकीय कर्मचारी तथा समस्त जनता तेरे आदेशों का पालन करेगी।’
ये उप-पुरोहित थे : मरारी वंश का शमायाह, जो हश्शूब का पुत्र, अजरीकाम का पौत्र और हशबयाह का प्रपौत्र था।
उप-पुरोहितों और यहूदा प्रदेश के निवासियों ने पुरोहित यहोयादा के आदेश के अनुसार कार्य किया। प्रत्येक दल के उप-पुरोहित, जो विश्राम-दिवस पर कार्यरत थे अथवा जो विश्राम-दिवस पर छुट्टी पर थे, पुरोहित यहोयादा के पास लाए गए; क्योंकि पुरोहित यहोयादा ने अब तक कार्यरत दल को विदा नहीं किया था।
राजा हिजकियाह ने पुरोहितों और उप-पुरोहितों को उनके सेवा-कार्य के अनुसार विभिन्न दलों में विभक्त कर दिया। उसने प्रत्येक पुरोहित और उप-पुरोहित को उसके सेवा-कार्य के अनुसार अग्नि-बलि, सहभागिता-बलि और धन्यवाद-बलि चढ़ाने, स्तुति-गान गाने तथा प्रभु के शिविर के द्वारों पर पहरा देने के लिए नियुक्त किया।
जब कारीगरों ने प्रभु के मन्दिर की नींव डाली, तब पुरोहित अपने पुरोहितीय परिधान पहिनकर तथा हाथ में तुरहियां लेकर आए। उनके साथ आसाफ के वंशज उपपुरोहित झांझ लेकर आए। तब उन्होंने इस्राएल देश के राजा दाऊद के निर्देशन के अनुसार प्रभु की स्तुति की।
पुरोहित और उपपुरोहित परमेश्वर की आराधना सम्पन्न करते थे। वे शुद्धीकरण की विधि भी सम्पन्न करते थे। गायक और द्वारपाल भी दाऊद और उसके पुत्र सुलेमान के आदेश के अनुसार अपना-अपना नियत कार्य सम्पन्न करते थे।