इनके साथ इनके चचेरे भाई-बन्धु भी थे जो उनके सहायक थे। उनके नाम इस प्रकार हैं: जकर्याह, यअजीएल, शमीरमोट, यहीएल, ऊन्नी, एलीआब, बनायाह, मअसेयाह, मत्तित्याह, एलीपलेहू और मिकनेयाह तथा ओबेद-एदोम और यीईएल, जो द्वारपाल थे।
1 इतिहास 24:25 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मीकाह का भाई यिश्शियाह था। यिश्शियाह के पुत्रों में से जकर्याह। पवित्र बाइबल यिश्शिय्याह मीका का भाई था। यिश्शिय्याह का पुत्र जकर्याह था। Hindi Holy Bible मीका का भाई यिश्शिय्याह, यिश्शिय्याह के वंश में से जकर्याह। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मीका का भाई यिश्शिय्याह, यिश्शिय्याह के वंश में से जकर्याह। सरल हिन्दी बाइबल मीकाह का भाई था इश्शियाह; इश्शियाह के पुत्रों में से ज़करयाह. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मीका का भाई यिश्शिय्याह, यिश्शिय्याह के वंश में से जकर्याह। |
इनके साथ इनके चचेरे भाई-बन्धु भी थे जो उनके सहायक थे। उनके नाम इस प्रकार हैं: जकर्याह, यअजीएल, शमीरमोट, यहीएल, ऊन्नी, एलीआब, बनायाह, मअसेयाह, मत्तित्याह, एलीपलेहू और मिकनेयाह तथा ओबेद-एदोम और यीईएल, जो द्वारपाल थे।
जकर्याह, अजीएल, शमीरामोट और यहीएल, ऊन्नी, एलीआब, मअसेयाह और बनायाह सारंगी पर अलामोत राग बजाएंगे।
ऊज्जी का पुत्र यिजरयाह था। यिजरयाह के ये पुत्र थे : मीखाएल, ओबद्याह, योएल और यिश्शियाह। ये पांचों मुखिया थे।