एलीएजेर के पुत्रों में रहबयाह ज्येष्ठ था। यद्यपि एलीएजेर के और पुत्र नहीं थे, तथापि रहबयाह के अनेक पुत्र थे।
1 इतिहास 23:18 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यिसहार के पुत्रों में शलोमीत ज्येष्ठ था। पवित्र बाइबल यिसहार का सबसे बड़ा पुत्र शलोमीत था। Hindi Holy Bible यिसहार के पुत्रें में से शलोमीत मुख्य ठहरा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यिसहार के पुत्रों में से शलोमीत मुख्य ठहरा। सरल हिन्दी बाइबल इज़हार का पुत्र था: शेलोमीथ, जो प्रधान था. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यिसहार के पुत्रों में से शलोमीत मुख्य ठहरा। |
एलीएजेर के पुत्रों में रहबयाह ज्येष्ठ था। यद्यपि एलीएजेर के और पुत्र नहीं थे, तथापि रहबयाह के अनेक पुत्र थे।
शलोमोत और उसके भाई उस अर्पित कोषागार के अधिकारी थे, जिसको राजा दाऊद ने, पितृकुलों के नेताओं, सहस्र सैनिकों के नायकों, सौ सैनिकों के नायकों और सेनापतियों ने प्रभु को अर्पित किया था।
ये कहात के पुत्र हैं : अम्राम, यिसहार, हेब्रोन और ऊज्जीएल। कहात के जीवन के कुल वर्ष एक सौ सैंतीस थे।