यहत ज्येष्ठ था। दूसरे स्थान पर जीजा था। यऊश और बरीआह के अधिक पुत्र नहीं थे। उनके पितृ-कुलों को एक ही पितृ-कुल के अन्तर्गत गिना गया।
1 इतिहास 23:12 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) कहात के चार पुत्र थे : अम्राम, यिसहार, हेब्रोन और ऊज्जीएल। पवित्र बाइबल कहात के चार पुत्र थे। वे अम्राम, यिसहार हेब्रोन और उज्जीएल थे। Hindi Holy Bible कहात के पुत्र: अम्राम, यिसहार, हेब्रोन और उज्जीएल चार। अम्राम के पुत्र: हारून और मूसा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) कहात के पुत्र : अम्राम, यिसहार, हेब्रोन, और उज्जीएल, चार थे। अम्राम के पुत्र : हारून और मूसा। सरल हिन्दी बाइबल कोहाथ के चार पुत्र थे: अमराम, इज़हार, हेब्रोन और उज्ज़िएल. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 कहात के पुत्र: अम्राम, यिसहार, हेब्रोन और उज्जीएल चार थे। अम्राम के पुत्र: हारून और मूसा। |
यहत ज्येष्ठ था। दूसरे स्थान पर जीजा था। यऊश और बरीआह के अधिक पुत्र नहीं थे। उनके पितृ-कुलों को एक ही पितृ-कुल के अन्तर्गत गिना गया।
अम्राम के दो पुत्र थे: हारून और मूसा। हारून को दूसरे व्यक्तियों से अलग किया गया था ताकि वह महापवित्र वस्तुओं को प्रभु के लिए अर्पित करे। वह और उसके वंशज प्रभु के सम्मुख सदा-सर्वदा धूप-द्रव्य जलाएं, प्रभु की सेवा करें, और उसके नाम से अराधकों को आशीर्वाद दें।
अम्राम के ये पुत्र थे : हारून, मूसा और मिर्याम। हारून के ये पुत्र थे : नादाब, अबीहू, एलआजर और ईतामर।
ये कहात के पुत्र हैं : अम्राम, यिसहार, हेब्रोन और ऊज्जीएल। कहात के जीवन के कुल वर्ष एक सौ सैंतीस थे।
ये लेवी के गोत्र हैं : लिब्नीय गोत्र, हेब्रोनीय गोत्र, महलीय गोत्र, मूशीय गोत्र और कोरहीय गोत्र। कहात ने अमराम को उत्पन्न किया था।
कहात के अम्राम, यिस्हार, हेब्रोन तथा उज्जीएल नामक गोत्र थे। ये ही कहात वंशीय गोत्र थे।