ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




1 इतिहास 2:49 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

माकाह को ये दो पुत्र भी हुए थे : शअप, जिससे मदमन्नाह उत्‍पन्न हुआ, और शबा, जिससे मकबेनाह तथा गिबआ उत्‍पन्न हुए। कालेब की पुत्री का नाम अक्‍साह था।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

माका, शाप और शबा की भी माँ थी। शाप मदमन्ना का पिता था। शबा, मकबेना और गिबा का पिता था। कालेब की पुत्री अकसा थी।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

फिर उस से मदमन्ना का पिता शाप और मकबेना और गिबा का पिता शबा उत्पन्न हुए। और कालेब की बेटी अकसा थी। कालेब के पुत्र ये हुए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

फिर उससे मदमन्ना का पिता शाप और मकबेना और गिबा का पिता शबा उत्पन्न हुए; और कालेब की बेटी अकसा थी।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

उसने शाफ़ को भी जन्म दिया, जो मदमन्‍नाह का पिता था और शेवा को भी, जो मकबेनाह और गिबिया का पिता था. कालेब की पुत्री का नाम अक्सा था.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

फिर उससे मदमन्ना का पिता शाप और मकबेना और गिबा का पिता शवा उत्पन्न हुए। और कालेब की बेटी अकसा थी।

अध्याय देखें



1 इतिहास 2:49
8 क्रॉस रेफरेंस  

उस व्यक्‍ति के सात पुत्र हमें सौंप दिए जाएँ। हम प्रभु के पर्वत पर, गिबओन में प्रभु के सम्‍मुख उन्‍हें फांसी पर लटकाएँगे।’ राजा ने कहा, ‘मैं निश्‍चय ही उनको तुम्‍हारे हाथ में सौंप दूँगा।’


यरहमएल के भाई कालेब के ये पुत्र थे : ज्‍येष्‍ठ पुत्र मारेशाह। मारेशाह का पुत्र जीप था। मारेशाह का दूसरा पुत्र हेब्रोन था।


कालेब की दूसरी रखेल माकाह को उससे ये पुत्र उत्‍पन्न हुए थे : शेबेर और तिर्हनाह।


ये ही कालेब के वंशज थे। एप्राता के ज्‍येष्‍ठ पुत्र हूर के ये पुत्र थे : शोबाल, सल्‍मा और हारेप। शोबाल के किर्यत-यआरीम उत्‍पन्न हुआ।


मदमेनाह भाग रहा है, गेबीम के नागरिक प्राण बचाकर भाग रहे हैं।


कालेब ने कहा, ‘जो व्यक्‍ति किर्यत-सेपर नगर पर विजय प्राप्‍त करेगा, उसके साथ मैं अपनी पुत्री अक्‍साह का विवाह करूंगा।’


सिक्‍लग, मद-मन्नाह, सन-सन्नाह,


कइन, गिब्आह और तिम्राह। गांवों सहित समस्‍त नगरों की संख्‍या दस थी।