1 इतिहास 18:15 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) योआब बेन-सरूयाह सेनापति था। यहोशाफट बेन-अहीलूद राज-सचिव था। पवित्र बाइबल सरुयाह का पुत्र योआब, दाऊद की सेना का सेनापति था। अहीलूद के पुत्र यहोशापात ने उन कामों के विषय में लिखा जो दाऊद ने किये। Hindi Holy Bible और प्रधान सेनापति सरूयाह का पुत्र योआब था; इतिहास का लिखने वाला अहीलूद का पुत्र यहोशापात था। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) प्रधान सेनापति सरूयाह का पुत्र योआब था, इतिहास का लिखनेवाला अहीलूद का पुत्र यहोशापात था; सरल हिन्दी बाइबल ज़ेरुइयाह के पुत्र योआब सेना पर अधीक्षक था और अहीलूद के पुत्र यहोशाफ़ात लेखापाल था; इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 प्रधान सेनापति सरूयाह का पुत्र योआब था; इतिहास का लिखनेवाला अहीलूद का पुत्र यहोशापात था; |
उस दिन दाऊद ने यह कहा था, ‘जो व्यक्ति यबूसियों पर सर्वप्रथम प्रहार करेगा, वह मेरी सेना का नायक और सेनापति होगा।’ योआब बेन-सरूयाह ने सबसे पहले आक्रमण किया। अत: वह इस्राएली सेना का नायक बन गया।
यों दाऊद समस्त इस्राएल देश पर राज्य करने लगा। वह अपनी जनता पर न्याय और धार्मिकता से शासन करता था।
अहीतोपेल की मृत्यु के बाद यहोयादा बेन-बनायाह और एबयातर मन्त्री नियुक्त किए गए थे। योआब राजा का सेनापति था।