हे मेरे परमेश्वर, तूने अपने सेवक के कानों में यह बात प्रकट की है कि तू मुझे स्वयं “भवन” बनाएगा। अत: तेरे सेवक को साहस प्राप्त हुआ और उसने तुझसे यह प्रार्थना की।
1 इतिहास 17:26 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) अब हे प्रभु, तू ही परमेश्वर है, तूने अपने सेवक के साथ यह भलाई करने की प्रतिज्ञा की है। पवित्र बाइबल यहोवा, तू परमेश्वर है और परमेश्वर तूने इन अच्छी चीजों की प्रतिज्ञा मेरे लिये की है। Hindi Holy Bible और अब हे यहोवा तू ही परमेश्वर है, और तू ने अपने दास को यह भलाई करने का वचन दिया है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) अब हे यहोवा तू ही परमेश्वर है, और तू ने अपने दास को यह भलाई करने का वचन दिया है; सरल हिन्दी बाइबल याहवेह, परमेश्वर आप हैं और आपने अपने सेवक से यह भलाई की प्रतिज्ञा की है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और अब हे यहोवा तू ही परमेश्वर है, और तूने अपने दास को यह भलाई करने का वचन दिया है; |
हे मेरे परमेश्वर, तूने अपने सेवक के कानों में यह बात प्रकट की है कि तू मुझे स्वयं “भवन” बनाएगा। अत: तेरे सेवक को साहस प्राप्त हुआ और उसने तुझसे यह प्रार्थना की।
अब तू प्रसन्न हुआ और तूने अपने सेवक के परिवार को आशिष दी है, जिससे वह तेरे सम्मुख सदा बना रहे। हे प्रभु, जिस पर तू आशिष करता है, वह सदा आशिषमय बना रहता है।’
और शाश्वत जीवन की आशा का आधार है। सत्यवादी परमेश्वर ने अनादि काल से इस जीवन की प्रतिज्ञा की थी।
वह इन दो अपरिवर्तनीय कार्यों, अर्थात् प्रतिज्ञा और शपथ में, झूठा प्रमाणित नहीं हो सकता। इस से हमें, जिन्होंने परमेश्वर की शरण ली है, यह प्रबल प्रेरणा मिलती है कि हमें जो आशा दिलायी गयी है, हम उसे धारण किये रहें।